Placeholder canvas

दुबई ड्यूटी फ्री में भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत, लॉटरी में जीते Dh3.56 मिलियन डॉलर का राशि

दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का ये इनाम एक भारतीय प्रवासी को मिला है।

जानकारी के अनुसार, दुबई ड्यूटी फ्री (DDF) मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा का इनाम दुबई में रहने वाले 46 वर्षीय भारतीय प्रवासी को लगा है। जिसके बाद ये 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (Dh3.56M) के विजेता बन गए हैं। अगर इसे भारतीय रूपए में बात किया जाए तो यह करीब 7,36,31,500 रुपए (करीब 7 करोड़) बैठता है।

21 साल से दुबई में रहे रहें Anub Pillai मिलेनियम मिलियनेयर सीरीज़ 341 में जीते और उनका टिकट नंबर 4512 था। वहीँ उन्होंने ये टिकट 4 अक्टूबर को ऑनलाइन खरीदा और आज उनके टिकेट पर इनाम लग गया।

दुबई ड्यूटी फ्री में भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत, लॉटरी में जीते Dh3.56 मिलियन डॉलर का राशि

दुबई निवासी Anub Pillai दो बच्चो के पिता है। साथ ही पिल्लई मध्य पूर्व में एक अंतरराष्ट्रीय भवन और बुनियादी ढांचे के ठेकेदारों के लिए एक वरिष्ठ MEP प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। वह एक दशक से ड्रॉ में भाग ले रहें है। Anub Pillaiने इस जीत को लेकर कहा कि “मैं इस शानदार जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रगुज़ार हूं।”

Anub Pillai, जो केरल के निवासी है। वह 169 वें भारतीय नागरिक है जिसने 1999 में मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन की शुरुआत के बाद से यूएस 1 मिलियन डॅालर जीता था। भारतीय नागरिक दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर टिकट खरीदारों की सबसे अधिक संख्या बनाते हैं।

आपको बता दें इससे पहले दुबई ड्यूटी फ्री रैफ़ल का इनाम दुबई में रहने वाले 34 वर्षीय भारतीय नागरिक लक्ष्मी वेंकट टाटा राव ग्रांधी को लगा है । लक्ष्मी वेंकट टाटा राव ग्रांधी पिछले एक साल से अधिक समय तक दुबई में रहते है। वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कई समय से ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं।