Placeholder canvas

अबू धाबी रेगिस्तान में फंसा एक मोटरसाइकिल चालक, एयरलिफ्ट करके रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

अबू धाबी रेगिस्तान से एक दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति को एयरलिफ्ट किया गया है। दरअसल, अबू धाबी के रेगिस्तान में सइवाहन रेगिस्तानी इलाके (Sweihan Desert Area) में एक दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति मोटर साइकिल की सवारी कर रहा था। वहीं ज्यादा गर्मी होने की वजह से ये शख्स डिहाइड्रेटेड और थक गया और यहीं पर फंस गया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी National Search and Rescue Centre को मिली और उन्होंने हेलीकाप्टर के जरिये इस शक्स को एयरलिफ्ट किया।

National Search and Rescue Centre हेलीकॉप्टर के जरिये मौके पर पहुंची और इस 54 वर्षीय शख्स को एयरलिफ्ट किया। National Search and Rescue Centre हेलीकॉप्टर के जरिये इस शख्स को इलाज के लिए राजधानी के Sheikh Shakhbout Medical City में ले गयी।

अबू धाबी रेगिस्तान में फंसा एक मोटरसाइकिल चालक, एयरलिफ्ट करके रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में सबसे अधिक तापमान 48।9 डिग्री सेल्सियस था, जो दोपहर 3 बजे सिविहन में था। और इसी कारण ये शख्स ये यहां गर्मी के कारण थक्ज गया और यहाँ पर फंस गया।

वहीं इस मामले को लेकर एनआरएससी ने बयां जारी करते हुए कहा कि रेगिस्तान में एक मोटरसाइकिल की सवारी करते समय एक व्यक्ति बुरी तरह से थक गया था।वहीं क्षेत्र में उच्च तापमान के कारण चलने में असमर्थता हो गई।” वहीं उन्होंने ये भी बताया “शेख शाहबाउट मेडिकल सिटी से मिली जानकारी के अनुसार अब इस शख्स की तबियत ठीक है।

आपको बता दें, राष्ट्रीय खोज और बचाव केंद्र ने ऐसे कई लोगों को एयरलिफ्ट करके बचाया है। हाल ही में राष्ट्रीय खोज और बचाव केंद्र ने एक इमरती यात्री को रास अल खैमाह पर्वत से बचाया गया था।