Placeholder canvas

कुवैत से इस देश के लिए आज 23 से 25 अगस्त के बीच जजीरा एयरलाइंस शुरू करेगी नई फ्लाइट सर्विस

कुवैत की फेमस एयरलाइंस जजीरा एयरवेज ने ऐलान किया है कि 23 से लेकर 25 अगस्त की तारीख के बीच KD 39 पर इस्तांबुल के लिए एक तरफ वाली फ्लाइट सर्विस की शुरूआत करने वाले है। ये एक तरफ की फ्लाइट सर्विस सिर्फ कुवैत से लेकर इस्तांबुल तक के लिए की जाएगी। इस फ्लाइट सर्विस में सभी बुकिंग पर 40 किलो ग्राम का सामान का भत्ता भी शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत से इस्तांबुल के लिए जजीरा की ये फ्लाइट सर्विस 30 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक ट्रेवलिंग के लिए वैलिड है।ये ऑफर इस्तांबुल ग्रांड एयरपोर्ट यानी IST और सबीहा गोकसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी SAW दोनों जगहों के लिए फ्लाइट पर की गई टिकट बुकिंग पर लागू की जाएगी।

जानकारी मिली है कि कुवैत की बजट एयरलाइन जजीरा एयरवेज तुर्की के इस्तांबुल ग्रांस एयरपोर्ट और सबीहा गोकसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन जगहों के लिए एक हफ्ते में कुल 6 फ्लाइट्स का संचालन करेगी। बता दें कि पैसेंजर्स को सुरक्षित और सही तरीके से उड़ान भरने के लिए जजीरा एयरवेज ने अपनी फ्लाइट और टर्मिनल T5 पर हर तरह की सुरक्षा से जुड़े एहतियाती नए कदम उठाए है।

खबर मिली है कि कुवैत में रविवार यानी 23 अगस्त को सुबह तक लगाए कर्फ्यू को कैंसिल कर दिया गया है। कुवैत देश में अभी तक आंशिक रूप से कर्फ्यू रात के 9 बजे से लेकर के सुबह के 3 बजे तक लगा हुआ रहता है। वैसे कुवैत देश अब अपने चौथे फेज में एंटर कर चुका है। चौथे चरण के साथ साथ देश में कई और चीजों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी गई है। चौथे चरण की शुरुआत के साथ ही कुवैत देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी खोल दिया गया है।