Placeholder canvas

UAE में बढ़ी कोरोना मरीजों की रिकवरी केस, 15 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से ठीक

New Delhi: कोरोना के खिलाफ जंग में अब दुनिया के कई देश काफी हद तक अपनी जीत दर्ज कर रहे है। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में UAE भी शामिल है। बता दें कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढौतरी हो रही है।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को घोषणा कि की देश में कोरोना से रिकवर होने वालें लोगों में 561 और लोग जुड़ गए है। यानी एक दिन अंदर 561 कोरोना मरीज अच्छी देखभाल और सही इलाज के साथ पूरी तरह से ठीक हो गए है। इसके साथ ही देश में कोरोना पर जीत हासिल करने वाले मरीजों की कुल संख्या 15,056 हो गई है।

UAE में बढ़ी कोरोना मरीजों की रिकवरी केस, 15 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से ठीक

इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस के 781 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद देश में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 29,485 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि 35,000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में नए कोरोना मामलों का पता चला। इसके अलावा मंत्रालय ने कोविद -19 से हई एक मौत की भी घोषणा की। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 245 हो गई है।

मंत्रालय ने सभी कोरोना मरीजो के जल्दी ठीक होने की कामना की। इसके अलावा मंत्रालय ने देश की जनता से मेडिकल ऑफिसर के साथ इलाज में सहयोग करने की अपील की है। बता दें कि UAE सरकार ने ईद अल फितर के अवसर पर देश निवासियों को जिम्मेदारी से कार्य करने और त्योहार ईद को अपने घर के अंदर सेलिब्रेट करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मस्जिदें बंद रहेंगी और ईद पर समूहिक की नमाज नहीं अदा की जाएगी। बता दें कि ईद के दौरान पूरे UAE में कोरोना टेस्टिंग सेंटर बंद रहेंगे।