Placeholder canvas

अबूधाबी में एक भारतीय शिक्षक की कोरोना से हुई मौ’त, पत्नी और 2 बच्चे रह गए अकेले

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से अभी तक कई लाख से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है। वहीं इस बीच अबू धाबी में इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामाने आई है। खबर है कि अबू धाबी में इस कोरोना से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी हो गयी है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अबू धाबी के सनराइज स्कूल के एक वरिष्ठ हिंदी शिक्षक की कोरोनावायरस से कारण मृ’त्यु हो गई है। वहीं जिस हिंदी शिक्षक की मृ’त्यु हुई है। उनका नाम अनिल कुमार था और वो 50 वर्ष के थे और उनका नि’धन 24 मई रविवार की सुबह के समय हुआ। अनिल कुमार COVID-19 के कारण बीमार पड़ गए थे और इस कोरोना की वजह से वो 7 मई को अस्पताल में भर्ती हुए। जिसके बाद 24 मई को कोरोना के कारण उनकी मौत हो गयी। वहीं अनिल कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। श्रीमती रजनी, उनकी पत्नी भी स्कूल में काम करती हैं। वह मैथ्स की टीचर है।

अबूधाबी में एक भारतीय शिक्षक की कोरोना से हुई मौ'त, पत्नी और 2 बच्चे रह गए अकेले

वहीं 24 मई को सनराइज स्कूल के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक श्री अनिल कुमार के की मौत की खबर सुनकर पूरे सनराइज परिवार को दुखी है साथ ही उनके साथ काम करने वाले सभी सदस्य, छात्र भी उनकी मौत से दुखी है। उनके साथ काम करने वाले लोगों ने उनकी मौत को लेकर कहा है कि हमारी प्रार्थना और परिवार के हर एक के प्रति सच्ची संवेदना। ईश्वर उनके जीवन के इस सबसे चुनौतीपूर्ण चरण को सहने और सामना करने की शक्ति दें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा हुआ है और इस वायरस की वजह से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 53 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।