Placeholder canvas

कुवैत में हुआ क्वारंटाइन बिल्डिंग का निर्माण, रखी गई पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग व्यवस्था

कुवैत देश से हाल ही में आई एक बड़ी खबर समाने आई है, दरअसल कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अगले सोमवार यानी 7 दिसंबर से देश में डॉमेस्टिक कामगारों की वापसी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद कुवैत देश में करीब 80 हजार डॉमेस्टिक कामगार लौटेंगे।

कुवैत में लौटने वाले इन सभी पैसेंजर्स को 14 दिनों तक क्वांरटाइन में रहना अनिवार्य है। कुवैत के DGCA के डायरेक्टर जरनल यूसुफ अल फरजान ने कहा कि इस योजना से नियोक्ताओं यानी स्पॅान्सर के लिए खर्च होने वाली लागत में बचत होगी।

कुवैत में हुआ क्वारंटाइन बिल्डिंग का निर्माण, रखी गई पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग व्यवस्था

खबरों में बताया गया है कि आने वाले समय हर दिन कुवैत में 600 डॉमेस्टिक कामगारों की एंट्री होगी। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि 4 महीने के भीतर ही कुवैत के सारे कामगारों की वापसी हो जाएगी। बाहर देश से कुवैत के लिए शुरू होने वाली पहली फ्लाइट 7 दिसंबर को अपनी उड़ान भरेगी। जिसमे भारत और फिलीपींस से कामगारों वापस कुवैत में लौंटेगे। जिसके बाद दुनिया के बाकी देशों से कामगारों की वापसी होगी।

 

कुवैत में एंट्री करने के बाद से इन डॉमेस्टिक कामगारों की तीन RT- PCR जांच होगी। इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनिस्टर की तरफ से एक दिन में तीन टाइम का खाना खाएंगे। इसके अलावा देश में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है। कुवैत कबिनेट ने आधिकारियों को घरेंलू कामगारो की वापसी के लिए योजना को लागू करने का निर्देश दिया गया है। जिसे बुधवार के दिन सीविल एविएशन ने प्रस्तुत किया था।