Placeholder canvas

कुवैत: एक्सपायर हुए 70 % घरेलु कामगारों के कॉन्ट्रैक्ट, दलालों की आई मौज, लूट रहे खूब!

हाल ही में कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो देश में वापस आ रहे डॉमेस्टिक कामगारों से जुड़ी हुई है। दरअसल कुवैत में वापस आने वाले घरेलु कामगारों में करीब 70 % कामगारों के कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो गए है। इस खबर के साथ ही कई सारें कामगारों के बीच में नेगेटिविटी फैल गई है। बता दें कि कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद अब ये कामगार कुवैत के लिए एयर ट्रैवल करने में भी नाकाम है।

वहीं दूसरी तरफ से डॉमेस्टिक कामगारों के लिए नए वीजा जारी करने पर कुवैत ने प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसकी वजह से कुवैत में डॉमेस्टिक कामगारों की बहुत ही कमी हो गई है। वहीं कई सारे घरेलू मजदूर अपने कॉन्ट्रेक्ट के खत्म होने के बाद से वापस अपने पुराने नियोक्ताओं के पास काम नहीं करना चाहते है।

कुवैत: एक्सपायर हुए 70 % घरेलु कामगारों के कॉन्ट्रैक्ट, दलालों की आई मौज, लूट रहे खूब!

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत में डॉमेस्टिक कामगारों का कॉन्ट्रेक्ट 2 साल के लिए होता है। अगर ये कॉन्ट्रेक्ट एक्सपायर हो जाता है, तो ऐसा कुछ नहीं भी नहीं है कामगारों और कंपनियों के एक साथ फिर से बांध दे।

हाल ही में कुवैत के अल दखान और महासंघ के बाकी मेंबर्स ने कई बार इस बात को याद दिलाया है कि भर्ती ऑफिस के बंद होने की वजह से देश में कई सारे लोगों ने अपना बिजनेस बंद कर दिया। जिसका असर ये हुआ कि ब्लैक मार्केट की कमाई में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

बता दें कि भर्ती एजेंसियों के बंद होने की वजह से दलाली करने वाले लोग अवैध रूप से और ज्यादा कीमत पर डॉमेस्टिक कामगारों की सर्विस दिला रहे है। खबरों ने अनुसार ये दलाल लोग हर घंटे का 25 कुवैती दिनार चार्ज कर रहे है, और 250 कुवैती दिनार हर महीने घरेलू कामगारों की सर्विस को प्रोमोट कर रहे है। ऐसा करते हुए ये दलाल लोग काफी तेजी से नोट छाप रहे है।

कुवैत: एक्सपायर हुए 70 % घरेलु कामगारों के कॉन्ट्रैक्ट, दलालों की आई मौज, लूट रहे खूब!

सूत्रों से इस बात की जानकारी सामने आई है कि घरेलू कामगार को चार घंटे के काम के लिए 10 KD मिलते हैं और 15 KD दलाल के पास जाते हैं। अब लगभग नौ महीनों के लिए, कुवैत ने 25 देशों के घरेलू कर्मचारियों की भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें से 23 अफ्रीकी हैं और अन्य दो इंडोनेशिया और भूटान हैं। यह पहली बार नहीं है जब कुवैत ने विदेशों से घरेलू कामगारों की भर्ती पर प्रतिबंध लगाया है। अप्रैल 2019 में, कुवैत ने इथियोपिया, बुर्किना फासो, भूटान, गिनी और गिनी-बिसाऊ को प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल किया था.