Placeholder canvas

भारत से कुवैत जाने वाली Flights कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए क्या है संभावित किराया

हाल ही में कुवैत ने भारत से उड़ानें संचलित करने की घोेषणा करी थी, जिसके बाद से कुवैत और भारत के बीच फ्लाइट्स सेवा शुरू हो गयी है। वहीं इस बीच खबर है कि भारत से कुवैत के लिए फ्लाइट्स टिकट की कीमत आसमान को छू रही है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत ने घोषणा करते हुए जानकरी दी कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा चुके भारतीय अब कुवैत की यात्रा कर सकते हैं, जिसके बाद भारतीयों को कुवैत ले जाने वाली फ्लाइट्स का एक तरफ का किराया 1.1 लाख रुपये तक बढ़ गया है। वहीं यह किराया बेंगलुरु और दिल्ली जैसे एयरपोर्ट्स से कुवैत जाने वाली फ्लाइट्स पर लागू होगा साथ ही बेंगलुरु से कुवैत की फ्लाइट का किराया 1.01 लाख रुपये होगा।

अगले महीने किराए में कमी होने की उम्मीद

भारत से कुवैत जाने वाली Flights कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए क्या है संभावित किराया

माना जा रहा है कि जैसे जैसे भारत से कुवैत जाने वाले फ्लाइट में बढ़ोत्तरी होगी और किराए में कमी देखने को मिल सकती है। बता दें, कुवैत के लिए दिल्ली से किराया 1.06 लाख, हैदराबाद से 1.01 लाख, कोच्चि से 1.04 और मुंबई से 1.02 लाख रुपये होगा। कोरोना के पहले यह किराया 17-40 हजार के बीच होता था। वहीं माना जा रहा है कि एक महीने बाद किरायों में कमी आ सकती है।

कुवैत की यात्रा के लिए इजाजत WHO द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन लगवा चुके लोगों को दी गई है। कुवैत के नागरिकों, उनके फर्स्ट-डिग्री रिश्तेदारों, घरेलू कामगरों को देश में एंट्री की इजाजत है। वहीं कुवैत जाने से 48 घंटे पहले किए गए निगेटिव PCR टेस्ट को भी दिखाना होगा साथ ही ऐप पर रजिस्टर करना होगा और उसे डाउनलोडेड रखना होगा। जिसके बाद  यात्री कुवैत की यात्रा कर सकते हैं।

भारत से कुवैत जाने वाली Flights कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए क्या है संभावित किराया

आपको बता दें कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद कुवैत ने भारत और कई अन्य देशों के साथ अपनी उड़ान सेवा को रोक दी थी। लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर यह सेवा शुरू कर दी गई है।

वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।