skip to content

Kuwait में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है और ये जानकारी कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कुवैत में बीते बुधवार को कोरोनावायरस के 59 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्या 410,901 हो गयी है।

वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि इस वायरस से 2 की मौ’त हो गयी है, जिसके बाद इस वायरस से होने वालों मौ’तों की संख्या 2,434 हो गईं है। इसी के साथ मंत्रालय ने जानकरी दी है कि कोरोना से एक दिन के भीतर 134 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 407,396 हो चुकी है।

Kuwait में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

वहीं मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि कोरोना के कुल 14,745 नए टेस्ट किए गये हैं अभी तक कुल टेस्ट की संख्या 3,973,798 हो गयी है। फिलहाल 28 ऐसे कोरोना के मरीज है, जिनका गहन देखभाल किया जा रहा है। वे इस वक्त आई’सीयू में भर्ती हैं। वहीं 84 मरीजों को कोविड वॅार्ड में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब कुवैत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की प्रतिशत संख्या 99.15 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है साथ ही अब कोरोना के नए मामले में कम सामने आ रहे है। फिलहाल इस वक्त पूरे देश में 1071 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई देशों ने फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि मौजूदा समय में जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होने के बाद कुवैत फिर से उड़ाने शुरू कर दी है।