Placeholder canvas

Ras Al Khaimah में शॉपिंग मॉल और Public beaches को नए गाइडलाइन के साथ फिर से खोला गया

Ras Al Khaimah  में शॉपिंग मॉल और पब्लिक बीच को गुरुवार से दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है। रास अल खैमाह में मिली इस छूट वजह ये हैं कि अमीरात में भी कोरोना को लेकर लगे प्रतिबंधों में ढील दी गई है। अमीरात में ब्यूटी सैलून और नाई की दुकान को भी खोलने की इजाजत दे गई है। बस इन दुकानों को कस्टमर्स को संक्रमण से बचाने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों के साथ ही अपनी दुकानों का संचालन शुरू करना होगा।

30 फीसदी क्षमता के साथ खुलें शॉपिंग मॉल

Ras Al Khaimah में शॉपिंग मॉल और Public beaches को नए गाइडलाइन के साथ फिर से खोला गया

रास अल खैमाह डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट ने बाकी अमीरात के साथ देश की कई ओर जगहों को फिर से खुलने की प्रकरण को लेकर जानाकारी दी है। इसके अर्न्तगत डॉमेस्टिक स्टे ऑडर्स और बिजनेस पर लगे बैन हटाए गए हैं। इसके साथ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टूरिज्म को फिर से शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है।

देश के सभी मॉल 30% की कैप्सिटी के साथ सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन इन मॉल्स में 12 साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की एंट्री बैन है। लेकिन इस दौरान सिनेमा, जिम, एंटरटेंमेंट प्लेस, पार्क और मॉल के भीतर प्रार्थना करने वाली बंद रहेंगी।

Public beaches पर जानें के लिए जारी किए गए ये नियम

Ras Al Khaimah में शॉपिंग मॉल और Public beaches को नए गाइडलाइन के साथ फिर से खोला गया

रास अल खैमाह के सेवा विभाग ने कहा कि बीच पर जाने वाले लोगों को मास्क और दस्ताने पहनने अनिवार्य है, यहां आए लोगों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी अनिवार्य है। इसके अलावा इन जगहों पर एक साथ पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही वो एक ही परिवार के क्यों ना हों। इसके साथ बीच पर धूम्रपान, कैम्प फायर और बारबेक्यू जैसी चीजे करने पर बैन होंगे। रेस्तरां को अपनी कैप्सिटी के 30% पर काम करने के लिए भी कहा गया है, जहां एक टेबल पर केवल चार लोग ही एक साथ बैठ सकते है।