Placeholder canvas

यात्री का सवाल, पहले 22..अब 25 तक प्रतिबंध बढ़ा; क्या 26 जुलाई से फ्लाइट शुरू होगी? जानिए Emirates का जवाब

भारत से यूएई जाने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसकी वजह से प्रवासी और कामगार अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं और अब तक लंबे समय से लगे प्रतिबंध की वजह से उनके नौकरी का संकट गहरा गया है। वहीं इस बीच भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को लेकर Emirates एयरलाइन के यात्री ने एयरलाइन से सवाल किया है।

Emirates एयरलाइन के एक यात्री ने एयरलाइन को टैग करते हुए सवाल किया है कि @EmiratesSupport अभी कुछ समय पहले आपने 22 जुलाई से उड़ान शुरू करने की पुष्टि करी थी, लेकिन अचानक आप इस तारीख को 25 जुलाई कर देते हैं। कृपया पुष्टि करें कि क्या आपको कोई लिखित सूचना मिली है। क्या 26 जुलाई से उड़ान खुलेगी या जैसा कि आपने हमेशा कहा था, कृपया किसी भी बदलाव के लिए हमारी वेबसाइट की निगरानी करते रहें।

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए Emirates एयरलाइन ने कहा है कि हाय सादिक, हमें अभी एक अपडेट मिला है कि उड़ानें 25 जुलाई तक स्थगित हैं। उस तिथि से आगे की यात्रा समीक्षा पर बनी हुई है। जैसा हमने सुझाव दिया है, कृपया अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर नज़र रखें।

आपको बता दें, भारत से यूएई जाने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध की तारीख लगातार बढ़ायी जा रही है। इसकी वजह से बड़ी तदाद में कामगारों और प्रवासियों की नौकरी का संकट गहरा गया है। दरअसल भारत के तमाम प्रवासी और कामगार अरब अमीरात में काम करते हैं, लेकिन इस वक्त फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से अपने काम पर वापस लौट नहीं पा रहे हैं।

मालूम हो कि,  Emirates एयरलाइन ने भारत- यूएई फ्लाइट प्रतिबंध पर ताजा अपडेट देते हुए कहा कि भारत से आऩे वाली फ्लाइट पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा रखा है। इसके अलावा  दूसरी तरफ यूएई की एतिहाद एयरवेज ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से यात्री उड़ानें 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी। इसको लेकर मुंबई, कराची, कोलंबो और ढाका से यूएई के लिए उड़ानों के लिए वेबसाइट पर खोज करने पर यात्रियों को 31 जुलाई, 2021 की तारीख के बारे में सूचित करने वाला एक संदेश मिला है।