Placeholder canvas

UAE एयरलाइन से यात्री का सवाल, क्या GDRFA के बिना प्रवेश परमिट पर यात्रा कर सकते हैं? जानिए क्या मिला जवाब

कोरोना वायरस की वजह से यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ था और यात्रा प्रतिबंध की वजह से भारत से कामगारों का खाड़ी देश जाना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिती में सुधार होने पर यूएई ने भारत से UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रहा है, जिसके बाद बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एक यात्री ने Emirates एयरलाइन से एक सवाल किया है।

Emirates एयरलाइन से यात्री ने सवाल किया है कि श्रीमान, मेरी पत्नी और नवजात शिशु के पास एंट्री परमिट है। 26 को फ्लाइट है। क्या वे जीडीआरएफए के बिना प्रवेश परमिट निवास वीजा के साथ यात्रा कर सकते हैं? कृपया पुष्टि करें। शुक्रिया।

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि Emirates एयरलाइन ने कहा है कि हम अभी भी इस मामले में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। फिलहाल केवल जीडीआरएफए अप्रूवल वाले यात्री, जिनके पास दुबई द्वारा जारी किए गया निवास वीजा भी हो, को ही यात्रा करने की अनुमति मिल सकती है।

Emirates एयरलाइन के इस जवाब के बाद यात्री ने फिर गुजारिश करते हुए कहा कि श्रीमान, कृपया प्रवेश परमिट धारकों को अनुमति दें, हमारे परिवार भारत में असहाय हैं और मैं एकमात्र देखभाल करने वाला हूं। मेरी पत्नी अकेले बड़ी मुश्किल से नवजात शिशु की देखभाल कर रह है। कृपया अधिकारियों से बात करें और अनुमति दें। कृपया कोई रास्ता खोजें। कम से कम मां और बच्चों के लिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है।

इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है। वहीं अगर यात्रियों को पास दुबई का वैध वीजा है तो वो सिर्फ दुबई एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें अरब अमीरात के किसी अन्य हिस्से के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी। ठीक ऐसा ही अबूधाबी वीजा धारकों पर भी ये नियम लागू होता है। अबूधाबी वीजा धारक वाले यात्री सिर्फ अबूधाबी एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं है।