Placeholder canvas

यात्री का सवाल- भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट पर कोई नया अपडेट है? जानिए Air India का जवाब

यूएई, सऊदी अरब समेत ज्यादातर खाड़ी देशों में भारत से हजारों कामगार अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी के लिए जाते हैं, हालांकि बीते कुछ समय से कोरोना की वजह से खाड़ी देश वापस जाना कामगारों के लिए मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से बड़ी तदाद में कामगारों के लिए रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।

लेकिन अब जब कोरोना की स्थिती में जैसे जैसे स्थिती में सुधार हो रहा है। खाड़ी देशों में जाने वाली फ्लाइट एक बार फिर से धीरे धीरे शुरू हो रही है। हाल ही में यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान की है, जिसके बाद बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। इसके अलावा अब सऊदी अरब समेत अन्य खाड़ी देशों के लिए भारत से जाने वाली फ्लाइट फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं इसी बीच एयर इंडिया से एक यात्री ने ट्वीट कर सवाल किया है कि भारत से सऊदी अरब की फ्लाइट शुरू होने को लेकर क्या कोई अपडेट आया है?  इस सवाल का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि प्रिय महोदय, जैसे ही हमें सऊदी अरब के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने को लेकर कोई जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट कर देंगे। नवीनतम अपडेट के लिए कृपया हमारे ट्विटर और वेबसाइट पर नजर रखें।

गौरतबल है कि सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, तुर्की आदि देशों में जाने या ट्रांजिट करने पर बैन लगाया हुआ है।

वहीं इसको लेकर सऊदी अरब के शीर्ष अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि, ‘गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि इन देशों में सऊदी नागरिकों के सीधे जाने, किसी दूसरी देश के रास्‍ते जाने, उन देशों में जाने जहां पर कोरोना महामारी पर काबू नहीं पाया गया है या जहां पर नया स्‍ट्रे’न फैल रहा है। यात्रा पर प्रति’बंध है।’