Placeholder canvas

विदेशी मुद्रा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ यात्री, दुबई जा रहा था आरोपी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेट्रंल इंडस्ट्रिय सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF के सैनिको ने एक लाख सऊदी रियाल के साथ दुबई जा रहे एक पैसेंजर को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। दुबई जाने वाले इस शख्स ने अपने बैग के नीचे बनाए गए सीक्रेट जगह पर 1 लाख सऊदी रियाल को छुपा रखा था। इस यात्री के बैग से मिले इन विदेशी मुद्रा की कीमत भारतीय रूपए में करीब 19. 61 लाख है। इतनी सारी विदेशी मुद्रा दुबई ले जाने वाले इस आरोपी की पहचान तारिक आजम के रूप में हुई है।

जिसे 1 लाख सऊदी रियाल के साथ CISF के सैनिको ने कस्टम विभाग को सौप दिया। फिलहाल कस्टम विभाग आरोपी तारिक से पूछताछ कर रहे है। सेट्रंल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF के सीरियर ऑफिसर ने बताया कि ये घटना 21 दिसंबर की है।

विदेशी मुद्रा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ यात्री, दुबई जा रहा था आरोपी

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में मौजूद एक शख्स का चाल चलन और हावभाव CISF के सैनिकों को अजीब और संदिग्ध लगा। व्यक्ति पर शक होने के बाद उसकी और उसके समान की जांच की गई। जिसके लिए तारिक के समानों की ट्राली को एक्स-रे मशीन के अंदर से गुजारा गया। जिसके बाद समान में भारी संख्या में विदेशी मुद्रा होने के बारे में पता चला।

जांच होने के बाद उस आरोपी को चेक-इन की अनुमति दे कर, उसे वहीं निगरानी में रखा गया। वहीं तरह CISF के जवानों ने इस घटना की सूचना एयरपोर्ट के कस्टम विभाग को दे दी। वहीं एयरपोर्ट पर उसका इमिग्रेशन किया गया जिसके बाद जब वो सिक्योरिटी होल्ड एरिया में पहुंची तो जहां पर उसके बैग की तलाशी ली गई। बता दें कि ये आरोपी दुबई जाने के फिराक में था। लेकिन अब वो अपने जुर्म के लिए जेल जाएगा।