Placeholder canvas

New Covid strain: ब्रिटेन में यूएई दूतावास ने अपने नागरिकों को दी ये अहम सलाह

हाल ही में ब्रिटिश सरकार ने COVID-19 वायरस के तेजी से फैलने वाले तनाव की घोषणा करी है। वहीं इस तनाव को लेकर लंदन में यूएई दूतावास ने यूके में सभी यूएई नागरिकों के लिए एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, ब्रिट्रेन में हुए इस तनाव को लेकर लंदन में यूएई दूतावास ने यूके में सभी यूएई नागरिकों को ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किए गए एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए एक सलाह जारी करी है। और इस बात की जानकारी यूके में यूएई दूतावास ने ट्वीट करके दी है।

यूके में यूएई दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए तनाव के उभरने के कारण लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में लगाए गए सामान्य लॉकडाउन के मद्देनजर, ब्रिटेन में यूएई दूतावास ने ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किए गए एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए यूनाइटेड किंगडम में देश के नागरिकों को कॉल किया। इसी के साथ यूके में यूएई दूतावास ने एक के बाद कई सारे ट्वीट किये जिसमे इस संकट को लेकर अहम जानकारी दी है।

वहीं मिशन ने नागरिकों को आपातकाल के मामले में दूतावास के साथ 00442075811281 पर कॉल सेंटर या +97180044444 पर संपर्क करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इससे पहले इस वायरस के इस नए स्‍ट्रेन की वजह से सऊदी अरब और तुर्की ने इस पर सबसे पहले एहतियाती कदम उठाते हुए सभी विदेश यात्राओं पर एक सप्‍ताह के लिए रोक लगा दी है। इस दौरान कोई विमान देश के बाहर न जाएगा और न ही आएगा। इसके अलावा दोनों ही देशों ने अपनी जमीनी सीमा से भी आने वालों के लिए बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर लिया है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्‍ट्रेन के बारे में अभी तक ज्‍यादा कुछ सामने नहीं आ सका है। ब्रिटेन में अबतक 361,000 केस सामने आ चुके हैं, वहीं कुल 6,000 मौतें हुई हैं, जोकि खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा है।