Placeholder canvas

भारत से दुबई पहुंचे 50 से अधिक भारतीयों को एयरपोर्ट पर रोका गया, नहीं मिल रही देश में प्रवेश की अनुमति

दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 50 से अधिक भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं और ये सभी लोग भी UAE immigration नियमों की वजह से फंस गये हैं।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, भारत से दुबई की यात्रा करने वाले 50 पर्यटक वीजा धारकों के लिए प्रवेश आवश्यकताओं के अनुपालन नहीं करने की वजह से बुधवार रात 9 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे रोक दिया गया। इस बात की जानकारी दुबई में भारतीय राजनयिक मिशन के सूत्रों और ट्रैवल कंपनियों की रिपोर्ट से पुष्टि की गयी है।

वहीं ये सभी 50 भारतीय पर्यटक वीजा धारक कन्नूर से गोएयर की उड़ानों से दुबई पहुंचे थे। वहीं इस मामले को लेकर प्रेस, सूचना और संस्कृति, भारत के महावाणिज्य दूतावास नीरज अग्रवाल ने कहा कि दुबई में बुधवार रात से हवाई अड्डे पर कम से कम 57 यात्री फंसे हुए थे। इसी के साथ अग्रवाल ने ये भी कहा कि “हमारे हेल्पलाइन के माध्यम से वाणिज्य दूतावास को उनकी स्थिति के बारे में सूचित किया गया था। हमारे सूत्रों का कहना है कि 14 को दुबई में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। हालांकि, कल रात से ही वहां फंसे हुए हैं।”

भारत से दुबई पहुंचे 50 से अधिक भारतीयों को एयरपोर्ट पर रोका गया, नहीं मिल रही देश में प्रवेश की अनुमति

इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि फंसे हुए यात्रियों को सहायता देने के लिए वाणिज्य दूतावास आगे आया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा। वहीं “हम स्थानीय आव्रजन कानूनों का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और ये नियम लंबे समय से लागू हैं। हालांकि, यात्रियों को उड़ानों में चढ़ने से पहले आदर्श रूप से अधिसूचना दी जानी चाहिए। मेरी जानकारी के लिए, इन नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया गया था। वहीं अग्रवाल ने ये भी कहा कि “अगर कुछ नीतिगत बदलाव होता है, तो यात्रियों को आदर्श रूप से दो दिन की अधिसूचना दी जानी चाहिए।

आपको बता दें, इससे पहले बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे DXB में 304 पाकिस्तानी नागरिकों सहित अन्य देशों के वीजा धारकों फंस गये थे। वहीं इस मामले को लेकर दुबई में रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (जीडीआरएफए) के जनरल डायरेक्टरेट ने पुष्टि करी कि कुछ यात्रियों को पर्यटक वीजा-धारकों के लिए प्रवेश आवश्यकताओं का अनुपालन न करने पर DXB में प्रवेश से वंचित कर दिया गया। यूएई के immigration नियमों के तहत यात्रियों को एक वैध होटल आरक्षण या एक रिश्तेदार का संदर्भ और वापसी टिकट बुकिंग होनी चहिये तभी ये लोग दुबई में प्रवेश नही कर सकते हैं ।