Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने की बड़ी घोषणा, अबू धाबी में पासपोर्ट के लिए केवल ये भारतीय कर सकते हैं आवेदन

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर के बीच अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा उन भारतीय लोगों के लिए हैं जो अबू धाबी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

दरअसल, कोरोना कहर के बीच अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने घोषणा करी है कि जो लोग अबू धाबी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो कर सकते हैं लेकिन मिशन केवल उन आवेदकों के पासपोर्ट आवेदनों की प्रक्रिया करेगा जिनके पासपोर्ट या यूएई निवास वीजा या तो समाप्त हो गए हैं या 30 नवंबर, 2020 तक अगली सूचना तक समाप्त हो जाएंगे।

भारतीय दूतावास ने की बड़ी घोषणा, अबू धाबी में पासपोर्ट के लिए केवल ये भारतीय कर सकते हैं आवेदन

इसी के साथ मिशन ने ये भी कहा है कि COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग उपायों का पालन करने के लिए 13 अक्टूबर को जारी की गई एडवाइजरी जारी की गई है वहीँ यदि किसी के पास आपातकालीन पासपोर्ट सेवा की आवश्यकता है, तो वह आवेदक cons।abudhabi@mea.gov.in पर ईमेल के माध्यम से आपातकाल की व्याख्या करते हुए दस्तावेजों को स्कैन और भेज सकता है।

वहीं दूतावास ऐसे सभी ईमेल का जवाब देगा और आवश्यक कांसुलर सेवा प्रदान करेगा। दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त सलाह का तत्काल प्रभाव से पालन करें।

आपको बता दें, हाल ही में UAE सरकार ने वीजा रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी। जिसके बाद सभी लोग अपना वीजा रीन्यू करवा रहे हैं। वहीं जो लोग वीजा रीन्यू नहीं करवा रहे हैं उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा या फिर UAE में रहने पर ओवरस्टे का जुर्माना देगा। वहीं अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने ये घोषणा उस समय पर करी है जब कई लोगों पासपोर्ट या यूएई निवास वीजा समाप्त हो गए हैं या 30 नवंबर, 2020 तक अगली सूचना तक समाप्त हो जाएंगे।