Placeholder canvas

कोरोना शांति के लिए अबूधाबी के मंदिर में 14 मई को होगी ऑनलाइन प्रार्थना सभा,आप भी ले सकते है हिस्सा

New Delhi: जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से हाहाकार मचा रही है। वहीं अबु धाबी में स्थित BAPS हिन्दू मंदिर कोरोना वायरस के खिलाफ इंसानों की इस लड़ाई में पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए 14 मई को होने जा रह रहे ”मानवता के लिये प्रार्थना सभा” में हिस्सा ले रहा है।

अबू धाबी मंदिर के चीफ बह्मविहारी स्वामीजी ने बताया कि “मंदिर हायर कमेटी ऑन ह्यूमन फ्रेटरनिटी द्वारा आयोजित प्रेयर मिटिंग में शामिल होगा। इसके साथ हम खुद को बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे है। ये काम प्रेरणादायक करने वाला काम है। जिसके तहत सर्वशक्तिमान की प्रार्थना के लिए दुनिया भर के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। इस मुश्किल समय में विश्व के सभी लोगों को सही मार्गदर्शन और सुरक्षा की बहुत ही ज्यादा जरूरत है।”

कोरोना शांति के लिए अबूधाबी के मंदिर में 14 मई को होगी ऑनलाइन प्रार्थना सभा,आप भी ले सकते है हिस्सा

बता दें कि ये प्रेयर मिटिंग अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के संरक्षण में संचालित किया जाएगा। मानव बिरादरी से जुड़े एक डॉक्यूमेंट पर पोप फ्रांसिस और अल अजहर के शाही इमाम शेख अहमद अल तैयब ने भी अपने साइन किए हैं। ये प्रेयर मिटिंग 14 मई गुरुवार रात को 9 बजे शुरू की जाएगी। इस प्रेयर मिटिंग में UAE के कई प्रवासी भारतीय के अलग अलग ग्रुप भक्ति गानों की वीडियो चलाई जाएगी।

बता दें कि इस प्रेयर मिटिंग में आप भी शामिल हो सकते हैं, अगर आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपकों ‘प्रेयर्स डॉट मंदिर डॉट एई’ पर लॉगइन करना होगा। जिसके बाद आप भी इस प्रेयर मिटिंग का हिस्सा बन सकते है। बता दें कि ये मंदिर अबु धाबी में अल वाकबा नाम की जगह पर स्थित हैं, इस मंदिर का क्षेत्रफल 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर फैला हुआ है। अबु धाबी का ये हिन्दू मंदिर अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है।