skip to content

विमान के अंदर रास्ते में लेडी ने दिया बच्चे को जन्म, फ्लाइट को लौटना पड़ा वापस दुबई एयरपोर्ट

New Delhi: आप लोगों कई बार बहुत ही ऐसी बाते सुनी होगी जिस पर यकिन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन चीजे बिल्कुल सही और सच होती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में दुबई से Lagos जाने वाली एक Emirates एयरलाइन की फ्लाइट में हुआ। जिसकी वजह से फ्लाइट को तुरंत वापसी की उड़ान भर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। जाहिर हैं कि आपने मन में मनसा होगी की आरिख उस फ्लाइट में हुआ क्या…. तो बता दें कि दुबई से Lagos जा रही इस फ्लाइट में एक प्रेग्नेंट लेडी पैसेंजर ने बीच रास्ते में ही एक बच्चे को जन्म दिया। इस लेडी में हवाई सफर के दौरान ही अपनी डिलीवरी दी।

Emirates एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने गल्फ न्यूज से बात करते हुए कहा कि “Emirates एयरलाइंस इस बात की पुष्टि कर सकता है कि Emirates बोर्ड की फ्लाइट EK783 में ट्रेवल कर रही एक प्रेग्नेंट लेडी पैसेंजर ने 6 मई, 2020 को दुबई से Lagos जा रही इस फ्लाइट के अंदर रास्ते में अपने बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद फ्लाइट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आई।

विमान के अंदर रास्ते में लेडी ने दिया बच्चे को जन्म, फ्लाइट को लौटना पड़ा वापस दुबई एयरपोर्ट

विमान को बदल दिया गया था, जिसके बाद Lagos के लिए लगभग चार घंटे के बाद देरी से फ्लाइट को दोबारा रवाना किया गया। हमारे पैसेंजर्स और क्रू टीम की सुरक्षा ही Emirates एयरलाइंस के लिए सबसे इम्पोर्टेंट है। ” बताया जा रहा हैं कि UAE से 256 नाइजीरियन फ्लाइट लेकर जा रहे थे। लेकिन बाद में यात्री Lagos के मुर्तला मुहम्मद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे।

मालूम हो कि यह फ्लाइट बुधवार को सुबह करीब 10.55 बजे रवाना हुई थी और करीब 33 मिनट बाद वापस दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आई थी। नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में फंसे 256 नाइजीरियाई लोगों को बुधवार को दुबई से निकाला गया, जो मुर्गला मुहम्मद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लागोस पहुंचे थे। उनका कहना है कि लगभग 4,000 नाइजीरियाई दुनिया भर के विभिन्न देशों में फं’से हुए हैं और उन्हें निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस अपडेट की तो बता दें कि हाल ही में UAE की स्वस्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के 546 नए मामलों की घोषणा की है। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 15,738 तक पहुंच गया है।