Placeholder canvas

सऊदी अरब के लॉकडाउन में फंसी भारतीय प्रेग्नेंट लेडी, ना पति, ना परिवार कोई नहीं है साथ

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया भर के कई देशों में भारतीय फंसे हुए है। ऐसी एक मध्य प्रदेश सतना की माधुरी शुक्ला त्रिपाठी सऊदी अरब में फंसी हुई है, इसी के साथ वो 6 महीने की प्रग्नेंट भी है, ऐसे समय में उनके पास ना तो उनका पति है,और ना ही उनका कोई परिवार वो अकेले ही तीन गुने दाम पर राशन खरीद कर खा रही है। कंपनी से मैटरनिटी लीव पर रह रही माधुरी शुक्ला के पास कोई इनकम सोर्स भी नहीं है।

बता दें कि, माधुरी अरब एयरलाइंस में क्रू मेम्बर के तौर पर काम करती थी। फरवरी में वो लंबी छुट्टियां लेकर भारत आई थी। यहीं उन्हें मालूम हुआ कि वो मां बनने वाली है, इसी वजह से अपनी कंपनी से मैटरनिटी लीव के प्रॉसेस को पूरा करने के लिए 11 मार्च को दिल्ली से साऊदी वापस गई।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, माधुरी जनवरी 2021 तक के लिए छुट्टियां लेने गई थी, ताकि उनकी प्रेग्नेंसी में किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो। लेकिन जब तक माधुरी वहां पहुंची तब तक सऊदी में कोरोना वायरस काफी हद तक फैल चुका था। पूरे देश कोरोना को लेकर हड़बड़ी मची हुई थी, इसी वजह से माधुरी को मैटरनिटी लीव के प्रॉसेस को पूरा करने काफी टाइम लग गया।

सऊदी अरब के लॉकडाउन में फंसी भारतीय प्रेग्नेंट लेडी, ना पति, ना परिवार कोई नहीं है साथ

15 मार्च को फाइनली उन्हे कंपनी से अप्रूवल मिल गया। लेकिन तब तक सऊदी से भारत आने वाली आखिरी जा चुकी थी और पूरे सऊदी में लॉकडाउन लागू हो गया था। जिसकी वजह से तब से माधुरी वही फंसी हुई है। माधुरी ने बताया कि वो उनकी प्रग्नेंसी को 6 महीने पूरे होने में अब कुछ ही दिन ही बचे हुए है। 6 महीने के बाद उनका ट्रेवल करना मुश्किल होगा। 6 महीने के बाद प्लेन से ट्रेवल करने के लिए उन्हें डॉक्टर की मंजूरी चाहिए होगी, जो उन्हे कोई डॉक्टर नहीं देगा।

इसके अलावा माधुरी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह अस्पताल में डॉक्टर उनका सही से इलाज नहीं कर रहे है। माधुरी ने कहा कि उनके साथ एक और प्रेग्नेंट लेडी वहां फंसी हुई हैं जो 3 महीने की प्रेग्नेंट है। हम लोग लगातार भारतीय दूतावास में संपर्क करते हैं वो लोग कहते हैं कि अभी भारत सरकार की तरफ से कोई सुचना नहीं दी गई हैं जब कोई जानकारी दी जाएगी तो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। वहीं माधुरी के पति हेमत त्रिपाठी जो हॉन्ग कॉन्ग में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग में सब नॉर्मल है लेकिन मुझे मेरी बीवी की चिंता हो रही है, इस समय जब मुझे उसके साथ होना चाहिए था, तब मैं उसके साथ नहीं हूं।