Placeholder canvas

इस देश के नागरिकों को मिली यूएई की यात्रा करने की इजाजत, लेकिन देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन अब यूएई में लॉकडाउन खुल गया है। जिसके बाद यहाँ पर कुछ नियम बनाकर सभी तरह की यात्रा शुरू कर दी गयी है। वहीं इस बीच यूएई में ओमान के दूतावास ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, यूएई ने हाल ही में घोषणा करी थी कि कोरोनोवायरस प्रतिबंधों को कम करने के सरकार के प्रयासों के तहत 23 जून से शुरू होने वाले “कम जोखिम” वाले देशों में नागरिक और निवासी यात्रा कर सकते हैं। वहीं यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद यूएई में ओमान के दूतावास ने घोषणा करी है कि ओमानी नागरिक सोमवार, 22 जून से यूएई में प्रवेश कर सकते हैं और इस बात की जानकारी अबू धाबी में ओमान के दूतावास एक बयान में दी है।

इस देश के नागरिकों को मिली यूएई की यात्रा करने की इजाजत, लेकिन देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

अबू धाबी में ओमान के दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “अबू धाबी में ओमान की सल्तनत का दूतावास इस बात की पुष्टि करता है कि ओमानी नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने की अनुमति है, उन्हें एक मेडिकल सर्टिफिकेट (पीसीआर) प्रदान करना होगा जो पुष्टि करे कि वे कोरोनावायरस से मुक्त हैं। अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में से एक सल्तनत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। ”

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि , “दूतावास यह भी नोट करता है कि मेडिकल सर्टिफिकेट 22 जून, 2020 तक देश में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य है, यूएई द्वारा कोरोनोवायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए किए गए उपायों के एक हिस्से के रूप में” है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।