skip to content

शारजाह में सड़क दुर्घ’टना में होने वाली मौ’तों की संख्या में आई कमी, पुलिस ने जारी किए ये आंकड़े

UAE के शारजाह शहर की पुलिस ने अपने शहर में सड़क दु’र्घटना में होने वाली मौ’ते का आंकड़ा बताया है। जिससे ये साबित होता है कि शारजाह शहर में पहले के मुकाबलें होने वाली मौ’ते का आंकड़ा अब पहले से बहुत ही कम हुआ है।

शारजाह की पुलिस के आंकड़ों के अनुसार रोड पर होने वाली मौ’तो में पहले के मुकाबले 43.5% की कमी आई है। वहीं शारजाह में ट्रैफिक एक्सी’डेंट में 37% की कमी आई है। अपने शहर के इन आंकड़ों को लेकर शारजाह की पुलिस का कहना हैं कि अमीरात के लोगों के बीच लगातार होने वाले जागरुकता अभियानों के कारण ये सब मुमकिन हो पाया है।

शारजाह पुलिस के ट्रैफिक और गश्ती डिपार्टमेंट के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अला अल नकबी ने बताया है कि पिछले साल की सामान अवधि के मुकाबले में इस साल के पहले 6 महीने के दौरान कुल 180 सड़क दुर्घ’टना के केस दर्ज किए गए है।

शारजाह में सड़क दुर्घ'टना में होने वाली मौ'तों की संख्या में आई कमी, पुलिस ने जारी किए ये आंकड़े

साल 2019 की पहली छमाही में रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौ’तों की दर 46% थी, लेकिन यही रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौ’तों की यही दर साल 2020 में पिछले साल के मुकाबले 26% हो गई है। इन सब के साथ ही कर्नल मोहम्मद अला अल नकबी ने भी कहा कि अमीरात में लगे बैन की वजह से भी इस साल रोड एक्सिडेंट में कमी आई है, वहीं आंतरिक मंत्रालय के सेफ्टी रोड मिशन से यंग मोटर चालकों के लिए एक सामुदायिक पहल का भी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ा है।

इसके साथ ही डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ने रोड पर चलने वाले मोटर चालको से ट्रैफिक नियमों और स्पीड लिमिट्स का पालन करने के लिए अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने देश के लोगो से कहा कि वो रोड पर गाड़ी चलाते समय उससे जुड़ी सारी सावधानियों को पूरी तरह बरतते रहे, ताकि वो किसी हादसे का शिकार ना बन पाए।