Placeholder canvas

न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा ने दिया हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी का सुझाव, जानिए क्या होगा फायदा

कोरोना वायरस महामारी के कहर से जहां इस समय दुनिया का हर देश परेशान है। वहीं इस बीच एक देश ऐसा है जिसने कोरोना वायरस के प्रकोप पर अपनी जीत हासिल कर ली है। कोरोना पर जीत हासिल करने वाला इस देश न्यूजीलैंड है।

इस देश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस के कहर से निपटने का सारा श्रेय न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जैसिंडा आर्डर्न को दिया जा रहा है, ये बिल्कुल सही भी है। कोरोना के कहर पर जीत हासिल करने के बाद अब वहां पर लोगों का जीवन पटरी पर आ गया है। ऐसे में अब वहां कि प्राइम मिनिस्टर जैसिंडा देश के लोगों को एक और खुशखबरी देने के लिए तैयार है।

न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा ने दिया हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी का सुझाव, जानिए क्या होगा फायदा

 

कोरोना की वजह से बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश में लगी PM जैसिंडा ने अपने देश के इंडस्ट्रियल हाउस को एक बेहतरीन सलाह दी है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी, लोगों को कोरोना से बचाया भी जा सकेगा। PM जैसिंडा ने देश की इकोनॉमी को सुधारने और डॉमेस्टिक ट्रेवल को बढ़ावा देने के लिए 4 डे वीक की अपील की है। उनके इस एडवाइज को माना जाए तो पूरे न्यूजीलैंड के अंदर लोग हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करेंगे, और के बाकी के तीन दिन उनकी छुट्टी होगी।

न्यूजीलैंड PM जैसिंडा के कहना हैं कि अगर उनके पास और ज्यादा टाइम होता तो वो अपने में और ज्यादा घूमती, लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने अपनी एडवाइज पर जोर देते कहा कि कंपनियों को कर्मचारियों से हफ्ते में 4 दिन काम करवाना चाहिए और बाकी के तीन उन्हें छुट्टी दी जानी चाहिए। ताकि वो लोग देश में घूम फिर सके। इस सुझाव से देश में की टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से जीवन दान मिल जाएगा, जो कोरोना वायरस की वजह से बहुत ही बुरी तरह से प्राभआवित हुआ था।