Placeholder canvas

यूएई में कोविड-19 के आज जारी हुए नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की कुल संख्या

UAE में इन दिनों कोरोना वायरस ने फिर से अपना कहर बरसाया है। बता दें कि हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को वायरस के रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना वायरस के 541 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 70, 231 हो गई है।

वहीं 331 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर भी हुए है, अब तक देश में 60, 631 कोरोना मरीजों ने वायरस से अपनी जंग जीती है। इन सब के साथ ही मंत्रायल ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई 2 नई मौ’ते के बारे में बताया है, जिसके बाद कोरोना से म’रने वाले लोगों कि संख्या बढ़कर 384 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में 82, 000 से ज्यादा नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है, जिसके बाद ही देश में नए कोरोना वायरस मरीज पकड़े गए है।

यूएई में कोविड-19 के आज जारी हुए नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की कुल संख्या

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक UAE में 7 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, यह पता चला कि यूनाइटेड अरब अमीरात कोविद -19 के एक इनएक्टिव वैक्सीन के टेस्ट के पहले चरण LL टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा वॉलीटियर्स की भर्ती करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया हैं। बता दें कि सिर्फ 6 हफ्ते में 120 से अधिक नैशनलिटी से 31,000 टीकाकृत वॉलीटियर्स तक पहुंच गए है।

बता दें कि UAE वॉलिटीयर्स रजिस्टेशन, स्क्रीनिंग और टीकाकरण की गति और दक्षता साइनोफर्म CNBG की तरफ से डेवलप इनएक्टिव वैक्सिन के 4Humanity टेस्ट के लिए नए ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित कर रही है। वैक्सीन के इस टेस्ट को अबू-धाबी में स्थित G42 हेल्थकेयर की तरफ से हेल्थ डिपार्टमेंट – अबू धाबी, UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय यानी MoHaP और अबू धाबी मेडिकल सर्विस कंपनी के साथ पार्टनेशीप में कमिटमेंट किया जा रहा है।