Placeholder canvas

कोरोनो कहर के बीच अबू धाबी ने की 2 लाख से ज्यादा कामगारों की मदद, वापस भेजा अपने देश

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच अबू धाबी के अधिकारियों ने एक अहम जानकारी दी है।

अबू धाबी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस कोरोना कहर के बीच मार्च 2020 से अभी तक 2,93,000 से अधिक कामगारों को उनके गृह देशों में वापस भेज दिया गया है साथ ही ये भी जानकारी दी है कि कामगारों को उनके सभी बकाया राशि प्राप्त हुई थी और ये लोग कोविड- 19 वायरस से संक्रमित नहीं हैं।

कोरोनो कहर के बीच अबू धाबी ने की 2 लाख से ज्यादा कामगारों की मदद, वापस भेजा अपने देश

वहीं ये सब अबू धाबी आपातकाल, संकट और आपदा समिति द्वारा हुआ है। अबू धाबी आपातकाल, संकट और आपदा समिति द्वार की गई सहायता से 1.3 मिलियन से अधिक कामगारों को लाभ हुआ। इसमें श्रमिकों के लिए कोविद -19 स्क्रीनिंग और श्रमिकों के परिसरों और औद्योगिक शहरों में रहने वाले सभी लोगों की लागत को कवर करना शामिल है

जानकारी के अनुसार इन सभी कामगारों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए औद्योगिक शहरों के 400 से अधिक निवासियों को प्रशिक्षित किया गया था। वायरस के बारे में पांच भाषाओं में जागरूकता सामग्री वितरित की गई। यह तब आया जब समिति ने घोषणा की कि उसने आर्थिक विकास विभाग (DED) के साथ मिलकर अपने प्रवासी कर्मचारियों के प्रति उनकी आवश्यकताओं और दायित्वों पर चर्चा करने के लिए अबू धाबी में निजी फर्मों के साथ संवाद करने वाली टीमों को आवंटित किया है।

कोरोनो कहर के बीच अबू धाबी ने की 2 लाख से ज्यादा कामगारों की मदद, वापस भेजा अपने देश

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस सभी सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जिस वजह से खाड़ी देशों में काम करने कई लोगों की नौकरी चली गयी है क्योंकि  कोरोना कहर की वजह से कंपनी के पास इन लोगों को वेतन देने का पैसा नही है और इस वजह से ये लोग कंपनी इन्हें पैसा नौकरी छोड़ने की कहर रही है और इस वजह से ये लोग वापस आपने देश लौटना चाहते हैं।