Placeholder canvas

कुवैत में 24 घंटे के भीतर कोरोना से हुई 1 लोग की मौ’त, जानिए कितने आए नए मामले और कितने हुए ठीक

कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को कुवैत में कोरोनावायरस के 72 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां पर कुल मामलों की संख्या 410,342 हो गयी है।

वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि इस वायरस से बीते 24 घंटे के भीतर एक की मौ’त हो गयी है  जिसके बाद इस वायरस से होने वालों मौ’तों की संख्या 2,424 हो गईं है।

इसी के साथ मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने एक बयान में कहा कि कोरोना से एक दिन के भीतर 188 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 405,958 हो चुकी है।

कुवैत में 24 घंटे के भीतर कोरोना से हुई 1 लोग की मौ'त, जानिए कितने आए नए मामले और कितने हुए ठीक

 

वहीं मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि कोरोना के कुल 12,082 नए टेस्ट किए गये हैं अभी तक कुल टेस्ट की संख्या 3,849,996 हो गयी है। फिलहाल 72 ऐसे कोरोना के मरीज है, जिनका गहन देखभाल किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब कुवैत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की प्रतिशत संख्या 98.93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। साथ ही अब कोरोना के नए मामले में कम सामने आ रहे है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई देशों ने फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि मौजूदा समय में जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार देखने को मिल रहा है। कई देशों ने अपने यहां यात्रा प्रतिबंध में ढीलवाई दी है।