Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

हर रोज की तरह गुरूवार कि दिन 11 फरवरी को भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। नए रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि UAE में कोरोना वायरस के 3,525 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 3,734 नए मरीज रिकवर भी हुए है।

इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 18 नए लोगों मौ’त हो गई है। देश में सामने आए इन नए कोरोना वायरस अपडेट के बाद अब पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,39,667 तक पहुंच गई है, इन सभी मरीजों में से अब तक कुल 3,19,787 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है।

वहीं अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 974 पहुंच गई है। इस समय UAE में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,973 है। देश में कोरोना के नए मामलों की पहचान करने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1,80,340 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसे मिला कर अब तक कुल 27.5 मिलियन से अधिक कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

ब्रिटेन ने बुधवार के दिन विदेश से कोरोना वायरस वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सख्त नए उपायों की घोषणा की, जिनमें नियम तोड़ने वालों के लिए जुर्माना और यहां तक कि जेल सजा का समय भी शामिल है। टेस्ट लेने से इनकार करने वाले कोई भी व्यक्ति £ 1,000 और £ 2,000 के बीच जुर्माना लगा सकता है, जबकि जो लोग स्वयं को अलग नहीं करते हैं उन्हें £ 5,000 और £ 10,000 के बीच भुगतान करना पड़ सकता है। यात्रियों को पाया गया कि यात्रा के 10 दिन पहले “रेड लिस्ट” देश में होने के बारे में गलत जानकारी दी गई थी, जिससे उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।