Placeholder canvas

गैर-कुवैती नागरिकों के लिए मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा, अब देश में जल्द होगी वापसी!

कुवैत से हाल ही में गैर-कुवैती नागरिकों की देश में एंट्री को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने कुवैत के बाहर फंसे अपने सभी गैर- कुवैती डॉक्टर, टैक्नीशियन और नर्सिंग कर्मचारियों को वापस कुवैत लाने की प्लानिंग कर रही है।

बता दें खबर तब आई है जब कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ देश के सभी हैल्थ सेक्टर को संबोधित कर दिया गया था। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ने बाहर फंसे अपने सभी गैर- कुवैती मेडिकल स्टाफ के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नाम के साथ उनकी नागरिक संख्या, नौकरी के टाइटल, वर्क सेंटर, पासपोर्ट नंबर, राष्ट्रीयता, निवास स्थान और उनके उनके रेजिडेंस वीजा की लास्ट ऐक्सपाएरी डेट के बारे में बताया गया है।

गैर-कुवैती नागरिकों के लिए मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा, अब देश में जल्द होगी वापसी!

बता दें कि हाल ही में कुवैत देश में कोरोना से प्रभावित मरीजों के लिए जबेर अस्पताल में दो नए वार्ड ओपन किए गए हैं, ऐसा इसलिए किया गया हैं कि क्यूंकि देश में लगातार कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में मरीजों को सही इलाज दिलाने के लिए इन दो नए वार्ड को खोला गया है।

हाल ही में जबर अल अहमद अस्पताल के डायेक्टर डॉ. नादेर अल अवदी ने बताया कि इस अस्पताल में एंट्री करने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढौतरी देखी गई है। डायेक्टर डॉ. नादेर अल अवदी ने अपने बायन में बताया कि इस अस्पताल में आए दि हर रोज कम से कम 30 कोरोना मरीज आ रहे है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ दो गुनी हो गई है। वहीं अस्पताल में 90 % देखभाल बुजुर्ग रोगी की जा रही हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि 35 प्रतिबंधित देश से आने वाले यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन प्रवेश की अनुमति मिल सकती है। स्वास्थ्य स्रोतों ने अल-क़बास दैनिक ने पुष्टि करी है कि जो प्रवासी कुवैत का आगमन वैध रेजिडेंसी रखते हैं उनके लिए संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य है और इस क्वारंटाइन के तहत उन 35 देशों के नागरिकों और प्रवासियों को सीधे कुवैत में प्रवेश मिल सकती है।