Placeholder canvas

126 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान के पायलट को आया हा’र्ट-अ’टैक, नागपुर में हुई इमर’जेंसी लैंडिंग

मस्‍कट से ढाका जा रहे बांग्‍लादेश की एक फ्लाइट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इस फ्लाइट के पायलट को विमान के उड़ान के दौरान हा’र्ट अ’टै’क आ गया जिसकी वजह से विमान की इम’र’जेंसी लैं’डिग हुई।

मस्कट से ढाका जा रहा था फ्लाइट

जानकारी के अनुसार, मस्‍कट से ढाका जा रहा ये विमान सुबह के समय रवाना हुआ था। वहीं जिस समय प्‍लेन रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था उस समय विमान के पायलट ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क करके इमर’जें’सी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

नागपुर एयरपोर्ट पर हुई इम’रजें’सी लैंडिंग

126 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान के पायलट को आया हा'र्ट-अ'टैक, नागपुर में हुई इमर'जेंसी लैंडिंग

 

वही बोइंग एयरक्राफ्ट बीजी022 को एटीसी की तरफ से सुझाव दिया कि वह नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर पर उतरने की कोशिश करे। जिसके बाद विमान को नागपुर में इम’रजें’सी लैंडिग करी और लैंडिंग नागपुर में सुबह 11:40 पर हुई। इस विमान में 126 यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि इमरजेंसी लैंडिग के दौरान सभी यात्री सुरक्षित है लेकिन पा’यलट को इलाज के लिए अस्‍पताल में भ’र्ती कराया गया है।

आपको बता दें, भारत और बांग्‍लादेश के बीच बिमान बांग्‍लादेश की उड़ानें अभी हाल ही में फिर से शुरू हुई हैं। ये कोरोना महामारी की वजह से लंबित चल रही थीं।