Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुवैत में कोरोनावायरस के मामले 168 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहाँ ओर कुल मामलों की संख्या 409,117 हो गयी है।

वहीं कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि इस वायरस से एक की मौ’त हो गयी है  जिसके बाद इस वायरस से होने वालों मौ’तों की संख्या 2,415 हो गईं है। इसी के साथ मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने एक बयान में कहा कि अन्य 432 लोग वायरस से ठीक हो गए, जिससे बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या 403,852 हो गई है।

कुवैत में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

इस कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने कई महीनों तक उड़ानें रद्द कर रखी है। वहीं परिचालन बंद रहने के बाद सरकार द्वारा छह देशों से सीधी उड़ानें फिर से शुरू होने की घोषणा की गयी है। जबकि उड़ानें के तारीखों की जानकारी अभी नहीं दी है।

माना जा रहा है कि भारत से कुवैत के लिए शुरू होने वाली इस डायरेक्टर फ्लाइट से उन हजारों भारतीय प्रवासियों को राहत देगा, जो इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं और अब वे वापस कुवैत जाना चाहते हैं। दरअसल बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी कुवैत में नौकरी करते हैं और मौजूदा समय में कोरोना की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध के बाद अपने गृह देश में फंस गए थे।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।