Placeholder canvas

पूरे अमीरात में वेतन को लेकर कामगारों के लिए आयी खुशखबरी, कम्पनियों और मालिकों के लिए नया आदेश जारी

कोरोना वायरस महामारी प्रकोप को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों का नौकरियों पर जाना बंद हो गया। जिसका नतीजा ये हुआ कि कई बिजनेस बुरी तरह से डूब गए है। वहीं घर बैठे कर्मचारी की टेंशन बढ़ रही हैं, उन्हें इस महीने सैलेरी मिलेंगी या नहीं है।

हालांकि अब संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के मानव संसाधन मंत्रालय और अमीरातकरण (MoHRE)ने देश के सभी कंपनीं मालिकों को ये साफ शब्दों में कह दिया हैं कि सभी कामगारों को वेतन सुरक्षा प्रणाली के नियमों के अनुसार से समय पर वेतन का भुगतान करना चाहिए। इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया है कि यदि किसी कंपनी में कोई भी कर्मचारी को छुट्टी देती हैं तो उन्हें भी वेतन का पूरा भुगतान करना होगा।

इस बात की घोषणा MoHRE ने एक ट्वीट जरिए की है। जिसमें उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि “कंपनियों से कर्मचारियों को दिए गए शुरुआती छुट्टी के साथ-साथ अस्थायी या स्थायी सैलेरी संशोधनों का भी दस्तावेज़ बना कर पूरी जानकारी सरकार को दे।”

इसके अलावा MoHRE ने ट्वीट में जोर दिया कि कंपनियां मंत्रालय के स्मार्ट ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध अतिरिक्त अस्थायी एनेक्सी अनुबंध के माध्यम से इसका अनुपालन कर सकती हैं और कर्मचारियों को दी अस्थायी और स्थायी सैलेरी मोडिफिकेशन का दस्तावेज़ भी बना कर यहां डाल सकती है।

पूरे अमीरात में वेतन को लेकर कामगारों के लिए आयी खुशखबरी, कम्पनियों और मालिकों के लिए नया आदेश जारी

वहीं 11 मई को किए गए अपने एक पुराने ट्वीट में MoHRE ने कोरोना वायरस से इफेक्टेड कामगार के इलाज के प्राइवेट इंडस्ट्री की कंपनियों को बीमारी से जुड़े केस के रूप में कार्यान्वति करने के लिए कहा है। जिसके तहत बीमार कामगार अपने बीमारी की छुट्टी का हकदार है। वहीं बात करें देश में कोरोना वायरस की बता दें कि पूरे UAE देश में कोरोना के कुल केस 19,661 हो गए है। जिसमें काफी मरीज कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह से ठीक हुए है। बताया जा रहा मई के महीने में कोरोना वायरस के मरीज काफी तेजी से रिकवर कर रहे है। जो देश के लिए काफी अच्छी खबर है।