Placeholder canvas

आज शाम 5 बजे से शुरू हुई TICKET बुकिंग; अमेरिका, यूके समेत इन देशों के लिए AIR INDIA भरेंगी उड़ान

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर के कई देशों में भारतीय फंसे हुए हैं, और वहां से अपने देश वापस आना चाहते है। विदेशों में फंसे इन्ही भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘वंदे भारत मिशन’ को शुरू किया, जिसका पहला फेज 7 मई से लेकर 13 मई तक चला।

पहले फेज में सरकार ने अभियान के तहत 64 फ्लाइटों का संचालन कर विदेशों में फंसे 14,800 भारतीयों वापस लाए है। इस काम में सरकार ने एयर इंडिया की मदद ली थी। वही अब इस मिशन का दूसरा फेज शुरु होने वाला है, जिसके तहत आज से एयर इंडिया एयरलाइंस कुछ देशों के लिए अपनी फ्लाइट सर्विर शुरू कर रही है, जिसके साथ एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।

एयर इंडिया एयरलाइंस ने अमेरिका, UK और ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस को शुरु करने वाली है।एयर इंडिया ने एक ट्वीट में बताया कि फ्रैंकफर्ट, पैरिस और सिंगापुर के लिए भी बुकिंग की जाएगी। इन उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग आज शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगी। यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग की सारी जानकारी एयर इंडिया ने अपने ट्वीट पर विस्तार से दे रखी है।

आज शाम 5 बजे से शुरू हुई TICKET बुकिंग; अमेरिका, यूके समेत इन देशों के लिए AIR INDIA भरेंगी उड़ान

अपने ट्वीट में एयर इंडिया ने बताया कि यात्री 0124 2641407/ 02026231407/ 18602331407 इन नबंर्स पर फोन कर सकते है, या फिर एयरलाइंस की वेबसाइट (airindia.in) पर जा कर टिकट बुकिंग की सारी जानकारी ले सकते है। बता दें कि वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में सरकार विदेशों से फंसे कम से कम 20 हजार भारतीयों वासप लाना चाहते है।

मीडिया खबरों के अनुसार भारत सरकार वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज को भी 7 दिन तक चलाने वाली है। वहीं बताया जा रहा हैं कि इस मिशन के दूसरे फेज में सरकार 31 देशों में फंसे भारतीय नागरिकों निकालने के लिए एयर इंडिया की 149 फ्लाइटों को संचालन करेंगी।