Placeholder canvas

अब लाखों भारतीय किसानों को मिलेगा दुबई का ‘बाजार’, शुरू हुआ ई-मार्केट मंच

संयुक्त अरब अमीरात ने एग्रीयोटा नाम से एक नए टेक्नोलॉजी बेस्ड एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग और ई- मार्केट स्टेज की शुरूआत की है। जिससे भारत के लाखों किसानों और खाड़ी देशों की फूड इंडस्ट्री के बीच की दूरी कम हो जाएगी। दुबई के फ्री सेक्टर दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर यानी DMCC, जिंस बिजनेस और एंटरप्राइज पर दुबई सरकार की अथॉरिटी की तरफ से डायरेक्ट जुड़ने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस ई- मार्केट में फूड प्रोसेसिंग कंपनियां, कारोबारी और हॉल सेल दुकानदार शामिल है।

हाल ही में दुबई के इस ई- मार्केट के बारे में बात करते हुए ऑफिसर्स ने बताया कि ये एग्रीयोटा ई-मार्केटप्लेस स्टेज के माध्यम से भारतीय किसान बिचौलियों को अपने सौदे से दूर करते हुए अपने अनाज के अपूर्ति श्रृंखला का सीधा और ज्यादा उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही इससे सभी किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इन सब के साथ ही ऑफिसर्स ने भी कहा है कि इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी, और पूरी सेफ्टी के साथ पैसों का लेनदेन किया जाएगाए, इन दोनों बातों की पूरी गारंटी दी जाएगी।

अब लाखों भारतीय किसानों को मिलेगा दुबई का 'बाजार', शुरू हुआ ई-मार्केट मंच

हाल ही में DMCC के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CEO अहमद बिन सुलेयम ने बताया कि इस ई- मार्केट स्टेज से भारत के लाखों किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यूनाइडेट अरब अमीरात को फूड सिक्योरिटी मिलेगी।

एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने ये भी कहा कि एग्रीयोटा जैसी पहल के जरिए UAE को ग्लोबल फूड सिक्योरिटी सूचकांक में अग्रणी पोस्ट पाने में भी मदद मिलेगी। इस ई- मार्केट की शुरुआत में अनाज, दलहन, तिलहन, फल, सब्जियां और मसालों की पेशकश की जाएगी। बता दें कि UAE और भारत के बीच ऐसे खई सारे काम हुए जिससे दोनों देशों और उनके लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिला है। उसी कड़ी में अब ये ई-मार्केट भी जुड़ गया है।