skip to content

COVID-19 यात्रा प्रतिबंधों के बीच कुवैत के लिए निकले भारतीय कामगार यूएई में फंसे, नहीं मिल पा रहा जानें का मौका

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच कई ऐसे भारतीय है जो कुवैत जाना चाहते हैं लेकिन यात्रा प्रतिबंधों की वजह से UAE में फंस गये हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर कुवैत की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस वजह से हजारों भारतीय कामगार और प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं ये वो लोग है जो UAE के जरिये अपने घर से कुवैत के लिए उड़ान भरने वाले थे।इन लोगों का कहना है कि उड़ान बुकिंग प्राप्त करने में असमर्थ हैं, यहां तक ​​कि हवाई किराए में भी वृद्धि हुई है।

COVID-19 यात्रा प्रतिबंधों के बीच कुवैत के लिए निकले भारतीय कामगार यूएई में फंसे, नहीं मिल पा रहा जानें का मौका

वहीं यात्रा उद्योग के सूत्रों ने कहा कि विभिन्न देशों के यात्रियों को कुवैत के लिए अपनी आगे की यात्रा जारी रखना मुश्किल हो रहा है क्योंकि खाड़ी देशों द्वारा लगभग 34 देशों की उड़ानों के लिए यात्रा प्रतिबंधों के बाद संयुक्त अरब अमीरात-कुवैत उड़ानों की मांग बढ़ गई। वहीं घरेलू देशों से कोई सीधी उड़ान नहीं है, जहां वे COVID-19 के कारण फंसे हुए थे, दुबई और शारजाह द्वारा पर्यटक / यात्रा वीजा जारी करने के बाद कुवैत के हजारों प्रवासियों ने संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से उड़ान भरने का विकल्प चुना, हालांकि यात्रा प्रतिबंध के कारण के कारण ये लोग कुवैत में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के लिए यूएई में 14 दिन बिता रहे हैं।

इसी के साथ जब अधिक से अधिक लोगों ने कुवैत में वापस जाने के लिए इस मार्ग का विकल्प चुना तो उसी दरमियान टिकट की कीमत महंगी हो गयी है जिसकी वजह से ये लोग यहां पर फंस गये हैं।

दुबई से कुवैत के लिए एयरफ़ेयर, शारजाह और अबू धाबी से इकोनॉमी क्लास के टिकट के लिए Dh2,265 से लेकर DH2,270 के बीच हो गयी है। जिसकी वजह से लोगों यहां पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और इस वजह से कई भारतीय लोग UAE में फंसे गये हैं।