Placeholder canvas

रिलायंस रिटेल ने की एक और बड़ी डील, अबूधाबी की मुबाडला करेगी 6247.5 करोड़ रुपए का निवेश

UAE की राजधानी आबू धाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्पोर्टिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी RRVL में 1.40 इक्विटी के लिए 6, 247.5 करोड़ रुपए का इवेस्टमेंट करने वाली है।

खबरों के अनुसार रिलायंस रिटेल के अंदर ये चौथा सबसे बड़ा इंवेस्टमेंट होगा। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी RRVL ने गुरूवार को आबू धाबी के मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी के इस इंवेस्टमेंट का ऐलान करने की घोषणा की है। इस डील में रिलायंस रिटेल की प्री- मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपए में आंका गया है। इस इंवेस्टमेंट के ऐलान के एक दिन पहले बुधवार को कंपनी में जनरल अटलाटिक ने इंवेस्ट किया था, इसके साथ ही सिल्वर लेक ने कंपनी में अपनी पार्टनशीप का हिस्सा बढाया था।

रिलायंस रिटेल ने की एक और बड़ी डील, अबूधाबी की मुबाडला करेगी 6247.5 करोड़ रुपए का निवेश

जानकारी के लिए बता दें कि साल की शुरूआत में आबू धाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट कंपनी ने रिलाइंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर की इंवेस्टमेंट की थी। इसके साथ ही ये मुबाडला कंपनी का रिलायंस इंडस्ट्री की कंपनी में दूसरा इंवेस्टमेंट होगा।

बता दें कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी RRVL के पूर देश में 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स फैले हुए है, जिसमें पूरे साल में करीब 64 करोड़ कस्टमर्स सामन लेने आते है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से डेवलप होने वाला रिटेल बिजनेस है। भारत के सबसे प्रोफिटेबल रिटेल बिजनेस का टैग भी रिलायंस रिटेल पर लगा हुआ है ।

रिलायंस रिटेल अब अपनी नई कमर्शनल रणनीति के चलते छोटे और टम्प्रेरी बिजनेस मैन्स का डिजिटलाइजेशन करना शुरू कर रही है। रिलायंस रिटेल का गोल है कि इन 2 करोड़ छोटे बिजनेस मैन की टीम को इस नेटवर्क से जोड़ा जाए। इस नेटवर्क से रिलायंस अपने सभी छोटे बिजनेस मैन को बेहतर टेक्नॉलोजी के साथ कस्टमर्स को पहले ज्यादा बेहतर सुविधाए देना है।