Placeholder canvas

फ’र्जी पासपोर्ट पर दुबई पहुंचा भारतीय, एयरपोर्ट से बैरंग लौटना पड़ा भारत; सुरक्षा अधिकारियों ने किया गिर’फ्तार

दुबई में फ’र्जी पासपोर्ट का मामला सामने आया है। दरअसल, भारत के राज्य असम से एक शख्स फ’र्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई पहुंच गया, लेकिन उसे देश में घुसने नही दिया और वापस दिल्ली भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, जो शख्स फ’र्जी पासपोर्ट के जरिये दुबई गया था उसका नाम अकरम हुसैन है और वो असम राज्य के करीमगंज का रहने वाला है, हालांकि इस शख्स को दुबई में एंट्री नहीं मिली और बैरंग दिल्ली के लिए लौटा दिया गया। जहां सु’रक्षा अधिकारियों ने इस शख्स को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।

फ'र्जी पासपोर्ट पर दुबई पहुंचा भारतीय, एयरपोर्ट से बैरंग लौटना पड़ा भारत; सुरक्षा अधिकारियों ने किया गिर'फ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुसैन 19 सितंबर को दिल्ली से यूएई की फ्लाइट से टूरिस्ट वीजा पर चला गया। लेकिन जब दुबई एयर बॉर्डर कंट्रोल ने एयरपोर्ट पर इस शख्स के उतरने के बाद इसका पासपोर्ट चेक किया तो पासपोर्ट फ’र्जी पाया गया। पासपोर्ट डिटेल और अकरम से मैच नहीं कर रही थी। साथ ही पासपोर्ट के पेज नंबर 6 पर सिंगापुर वीजा का स्टीकर भी स्कैनिंग के दौरान सं’दिग्ध पाया गया। जिसके बाद अकरम को दुबई से बैरंग दिल्ली वापस कर दिया।

वहीं ये शख्स जिसे वापस दिल्ली लाया गया है उस शख्स को गुरुवार की आधी रात दुबई से आने वाली फ्लाइट की एयरलाइंस ने आईजीआई टी 3 पर हैंड ओवर किया, जहां पर सिक्योरिटी ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, दूसरी तरफ ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जब आईजीआई पर सीआईएसएफ ने फ’र्जी वीजा के जरिए विदेश जाने की कोशिश कर रहे एक दंपति और उसकी बेटी को पकड़ लिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने पकड़े गए इन सभी यात्रियों को एफआरआरओ को सौंप दिया है, जहां उनसे पूछताछ कर जांच की जा रही है।