Placeholder canvas

कुवैत ने की बड़ी घोषणा, सऊदी अरब ने फिर से कतर के साथ अपनी क्षेत्रिय सीमा को खोला

कुवैत के विदेश मंत्रालय ने बीते सोमवार को सऊदी अरब और कतर को लेकर बड़ी घोषणा की है। कुवैत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सऊदी अरब ने क़तर पर लगाया अपना प्रतिबंध एक साल के लंबे इंतजार के बाद हटा दिया। बता दें कि सऊदी अरब गल्फ क्राइसिस को खत्म करने के रास्ते में पहला कदम उठाते हुए, कतर के साथ अपनी सारी हवाई और भूमि सीमाएं खोल देगा।

राज्य संचालित कुवैत न्यूज एजेंसी KUNA ने इस घोषणा की रिपोर्ट करते हुए कहा कि सऊदी अरब सोमवार शाम से शुरू होने वाले अपने एयरस्पेस सेक्टर, भूमि और समुद्री सीमा को खोले देगा। जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत कतर और चार अरब राज्यों के बीच मध्यस्थता कर रहा है, वो अरब राज्य है जिन्होंने साल 2017 के मिड में बहिष्कार का सिलसिला शुरू किया था।

सऊदी राज्य की एजेंसी SPA ने खाड़ी के नेताओं की अनुवल मिटिंग के बारे में बात करते हुए सऊदी अरब के फिलहाल के शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हवाले से कहा है कि “खाड़ी क्षेत्र चुनौतियों का सामना कर रहा है।” बता दें कि ये घोषणा मंगलवार को सऊदी अरब में खाड़ी अरब नेताओं के एक शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर होगी।

वही हाल ही में कुवैत में फ्लाइट सर्विस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हाल ही में कुवैत डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली एयरलाइनों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत यूनाइटेड किंगडम से डायरेक्ट आने वाली कमर्शल फ्लाइटों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ खबरों में दी गई में बताया जा रहा है कि ये सभी उड़ाने अगले बुधवार 6 जनवरी के दिन सुबह 4 बजे से फिर अस्थायी रूप से शुरू कर दी जाएंगी।