skip to content

UAE में इन सभी कर्मचारियों को को हर 14 दिनों पर PCR कोरोना टेस्ट करवाना हुआ अनिवार्य

UAE में आज यानी मंगलवार के दिन एक बहुत ही अहम घोषणा हुई है, जिसके तहत देश के फेडरल डिपार्टमेंट और मंत्रालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अब 17 जनवरी 2021, अपने खुद के खर्च पर हर 14 दिन में एक बार RT- PCR कोरोना टेस्ट करना होगा। फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने आज सभी संघीय मंत्रालयों और

संस्थाओं को एक सर्कुलर जारी कर नए COVID-19 उपायों की शुरुआत की है, जिनका उद्देश्य संघीय सरकार के लेवल पर महामारी को संबोधित करना है, इसके नतीजों को कम करना है और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।

UAE में इन सभी कर्मचारियों को को हर 14 दिनों पर PCR कोरोना टेस्ट करवाना हुआ अनिवार्य

फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर ने सभी फेडरल ऑफिसर्स से अपने कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग और पब्लिक सर्विस कंपनियों के कर्मचारियों के साथ-साथ कंसलटिंग सर्विस और विशेषज्ञता वाले घरों के कर्मचारियों से संबंधित सभी कर्मचारियों से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने वाले इस उपाय को करने का आग्रह किया हैं। मंत्रालयों और फेडरल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के लिए जारी किए गए उपायों के अनुसार, सर्कुलर ने कहा कि उन्हें कर्मचारी के खुद के खर्च पर किए गए हर 14 दिनों में एक बार RT- PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करना होगा।

हालांकि, जो कर्मचारी COVID-19 वैक्सीन ले चुके उन्हें 14 दिन में टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं हैं। वहीं जिन लोगों ने देश में ऑफिशियल हैल्थ ऑफिसर की तरफ से अप्रूवड एक रिपोर्ट या फिर मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त किया है, जिससे पता चलता है कि वो अपने स्वास्थ्य या बीमारी के कारण “COVID-19” वैक्सीन की डोज नहीं ले सकते हैं, उन्हें कुछ खास छूट दी गई है, बशर्ते कि वो फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स की इकाई के अनुसरा हर 14 दिनों में एक बार अपना RT- PCR कोरोना टेस्ट करवा ले। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो अपना काम समान्य रूप से कर सकते है।