Placeholder canvas

कुवैत में 68,000 प्रवासी कामगारों पर आई मुसीबत, नहीं होगा वर्क परमिट का विस्तार

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि कुवैत में 68,000 प्रवासी कामगारों के लिए वर्क परमिट का एक्सटेंड ( विस्तार) नहीं किया जाएगा।

दरअसल, बुधवार को कुवैत के एक अखबार ने जानकारी दी है कि कुवैत में 60 साल से अधिक उम्र के 68,000 विदेशी कर्मचारियों के लिए वर्क परमिट को एक्सटेंड नहीं किया जाएगा।

कुवैत में 68,000 प्रवासी कामगारों पर आई मुसीबत, नहीं होगा वर्क परमिट का विस्तार

जानकारी के अनुसार, कुवैती पब्लिक अथॉरिटी ऑफ मैनपावर ने उन सभी प्रवासी कामगारों के डेटा बेस को संकलित करना शुरू किया है जिनकी उम्र 60 या 60 से अधिक है और जिनके पास विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं है। इन लोगों का का वर्क परमिट एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। वहीं पब्लिक अथॉरिटी ऑफ मैनपॉवर के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि उन प्रवासियों की संख्या 68,318 है।

माना जा रहा है कि कुवैत ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है क्योकि कोरोना वायरस की वजह से कुवैत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है जिसकी वजह से यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कुवैत की नेशनल असेंबली ने प्रवासी कामगारों की संख्या सीमित करने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है और ये कानून कुवैत में प्रवासी कामगारों की संख्या सीमित करेगा और इसे आने वाले 6 महीने के भीतर ही लागू कर दिया जाएगा। वहीं इस नए कानून के मुताबिक, कुवैत ने घोषणा की थी कि बिना यूनिवर्सिटी की डिग्री के 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वर्क वीज़ा नहीं मिलेगा।

आपको बता दें, कुवैत में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के 83,562 लोग हैं। जिनमें से, 15,847 निरक्षर हैं, 24,000 पढ़-लिख सकते हैं, 10,000 एक प्राथमिक डिग्री, 16,000 इंटरमीडिएट डिप्लोमा और 16,000 एक हाई स्कूल डिप्लोमा रखते हैं।