skip to content

कुवैत से भारतीय कामगारों को इस समय होगा अपने देश पैसे भेजने पर फायदा, मिल रहा हैं अच्छा रेट

कुवैत से पैसे भेजने वाले प्रवासियों और कामगारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के तहत प्रवासियों और कामगारों द्वारा भारत पैसे भेजने पर उन्हें अच्छा रेट मिल सकता है। दरअसल, आज, 23 जून को 1 कुवैती दिनार की कीमत 246.30 पर (भारतीय समयानुसार 7pm) है। ऐसे में अगर कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी अपने घर पैसा भेजता है तो एक्चेंज रेट में उसे बढ़िया रेट मिल सकता है।

हालांकि एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। इसकी वजह से प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।

कुवैत से भारतीय कामगारों को इस समय होगा अपने देश पैसे भेजने पर फायदा, मिल रहा हैं अच्छा रेट

 

इससे पहले भारतीय रुपया की कीमत कुवैती दिनार के मुकाबले देखी जाए तो यह 30 मई को 240.47 तक पहुंच गया था लेकिन अब रेट बढ़ गया है और 1 कुवैती दिनार के मुकाबले रूपये 246.27 का रेट चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अगर डॅालर के मुकाबले भारतीय रूपए की कीमत देखा जाए तो भारतीय रूपया मौजूदा समय में कमजोर नजर आ रहा है। बता दें, आज 1 डॅालर की कीमत 74.12 चल रही है। यही वजह रही है कि 1 कुवैती दिनार के खिलाफ भारतीय रूपए में कमजोरी देखी गई। ऐसे में अगर कुवैत से भारतीय कामगार अगर पैसा भेजते हैं तो ज्यादा बेहतर रेट मिल सकता है।

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण कुवैत से भारत पैसे भेजने वालो को पैसे की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

कुवैत से भारतीय कामगारों को इस समय होगा अपने देश पैसे भेजने पर फायदा, मिल रहा हैं अच्छा रेट

मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत, कुवैत समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर संकट पैदा हो गया था, हालांकि समय के साथ धीरे धीरे इसमें सुधार देखने को मिल रहा है।