UAE में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना के 1,988 मामले, 6 की हुई मौ'त तो 1,922 मरीज हुए रिकवर

संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से आज कोरोना की ताजा रिपोर्ट जारी की गई है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है आज, 23 जून को कोरोना वायरस के 1,989 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पी’ड़ि’त 1922 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

वहीं मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना से बीते 24 घंटे 6 लोगों की जा’न चली गई है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 618,148 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 597,008 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

UAE में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना के 1,988 मामले, 6 की हुई मौ'त तो 1,922 मरीज हुए रिकवर

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1773 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 249, 333 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो देशभर में अबतक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जा’न जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,848 नए कोरोना केस आए और 1358 संक्र’मितों की जा’न चली गई है। बीते दिन 68,817 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19,327 एक्टिव केस कम हो गए।