Placeholder canvas

कोविड 19: कुवैत में आज से चौथा चरण हुआ शुरू, इन सेक्टर्स को मिली खोलने की इजाजत

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था ताकि इस वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच इस वायरस को रोकने के लिए कुवैत ने कर्फ्यू लगाया था लेकिन अब कुवैत में कर्फ्यू खोल दिया है वहीं इस बीच इस कर्फ्यू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण कुवैत में लगे इस कर्फ्यू को खोलने के पांच चरण की योजना बनाई गयी थी। वहीं इस योजना के अर्न्तगत चौथा चरण मंगलवार 18 अगस्त से शुरू हो चुका है और इस चौथे चरण को लेकर सरकारी प्रवक्ता तारेक अल मेज़रेम ने ट्विटर पर एक घोषणा करी है।

गुरुवार को मंत्रियों की एक विशेष कैबिनेट बैठक के बाद अल मज़ारम द्वारा घोषणा करी गयी कि पांचवे चरण में कुछ सेक्टर्स को चरण पाँच में खोलने के लिए सूची बनाई गयी थी लेकिन अब इन सभी सेक्टर्स को चौथे चरण में संचालित करने की अनुमति दी गई है और ये सेक्टर्स जिम, हेल्थ क्लब, ब्यूटी सैलून, नाई और दर्जी हैं।

कोविड 19: कुवैत में आज से चौथा चरण हुआ शुरू, इन सेक्टर्स को मिली खोलने की इजाजत

वहीं अल मेज़रेम ने ये भी जानकारी दी कि 9 बजे से 3 बजे तक लगने वाले आंशिक कर्फ्यू के लिए मंत्रियों की कैबिनेट अगले गुरुवार को निर्णय की समीक्षा करेगी।

जानकारी के अनुसार, कुवैती सरकार ने 26 मई को पांच चरणों वाली योजना शुरू की, ताकि देश को सामान्य जीवन में वापस लाने में आसानी हो। वहीं अब यहां र धीरे धीरे सभी सेक्टर्स सामने रूप से खुल रहे हैं। जिसके बाद अब यहां पर जेवण वापस पटरी पर लौट रहा है।

आपको बता दें, चीन से दुनियभर के देशों में फैले कोरोने वायरस के कारण अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों को मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इओस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहन इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगया था जिसकी वजह से सभी सेक्टर्स को बंद करना पड़ा