कुवैत में किराए पर रह रहे कामगार का मिला श'व, जांच में जुटी पुलिस

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि कुवैत के साद अल अब्दुल्ला (Saad Al Abdullah) इलाके के एक कमरे में एक एशियाई कामगार का श’व मिला है। यह बात तब सामने आई जब उस कामगार के एक दोस्त ने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने दोस्त के फोन का जवाब नहीं दिया।

वहीं उसके कमरे का दरवाजा बंद था। आंतरिक मंत्रालय ने एक रिपोर्ट दर्ज की। वहीं एशियाई मूल के कामगार के कमरे में पहुंचने पर सुरक्षा’कर्मि’यों ने कमरे का दरवाजा तो’ड़ा। दरवाजा तो’ड़’ने पर किराए के कमरे में उस कामगार का श’व मिला। मौ’त के कारणों की जांच के लिए श’व को फोरें’सि’क विभाग भेज दिया गया है, फिलहाल मौ’त की वजह पता नहीं चल पाई है।

कुवैत में किराए पर रह रहे कामगार का मिला श'व, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इसके पहल एक फिलिपिन प्रवासी ने आ’त्म’ह’त्या की खबर सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, कुवैत में फिलिपिनो प्रवासी ने फहील इलाके में इमारत की 18वीं मंजिल से कूदकर आ’त्म’ह’त्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, आ’त्म”हत्या करने से पहले उसी इमारत में स्थित एक दंत चिकित्सालय के कर्मचारियों के साथ उसका झग’ड़ा हुआ था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिलिपिनो प्रवासी ने ये कदम उठाया।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह फिलिपिनो प्रवासी इमारत की 18वीं मंजिल की खिड़की से कूद गई फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।