Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की कोरोना की ताजा रिपोर्ट, सामने आए 1,409 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

कुवैत की हेल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई हैल्थ रिपोर्ट को आज अपडेट किया है। जिसकी अनाउंसमेंट करते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1,409 नए मामले पुष्टि के साथ दर्ज किए गए है। इसके अलावा मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में COVID -19 से 1,077 अधिक मरीज रिकवर हुए है। देश की कोरोना वायरस नई कोरोना वायरस को अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि कोविड -19 की वजह से देश में 5 नई मौ’त दर्ज की गई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने भी बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से कुल 1,097 लोगों ने अपनी जा’न गंवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में आज के नए आंकड़ो के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1,94,781 पहुंच गई है।

कुवैत ने जारी की कोरोना की ताजा रिपोर्ट, सामने आए 1,409 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ'त

वहीं देश में कोरोना वायरस से अपनी जंग जीतते हुए कुल 1,82,196 मरीज रिकवर भी हो गए है। इस समय देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 11,488 है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर पूरे देश में नागरिको और निवासियों के बीच 10,554 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक कुवैत में कुल 1,811,181 कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं।

कुवैत के डायरेक्टर जरनल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA की तरफ से कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली एयरलाइन्स कंपनी की फ्लाइटों को एक सर्कुलर जारी किया गया है, DGCA की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में 5 कैटिगिरीज के पैसेंजर्स को शामिल किया गया है जिन्हे इंडस्ट्रियल क्वारंटाइन से बचने की छूट मिलेगी। दरअसल इन 5 श्रेणिओं में शामिल यात्री चाहे तो इंडस्ट्रियल क्वारंटाइन पीरियड में रहने से बचना चाहते तो उन्हें इससे छूट मिल गई हैं।