Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, सामने आए 244 नए मरीज, जाने मौ’तों और रिकवरी का आकंड़ा

New Delhi: कुवैत के स्वस्थ्य मंत्रालय ने शनिवार के दिन देश की डेली कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा करते हुए स्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 244 नए केस सामने आए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में 2 नए मरीजों की जान चली गई है। इसके साथ ही स्वस्थ्य मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि आज के दिन वायरस से लगभग 286 मरीज लोगों की रिकवरी हुई है।

आज की नई कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 47, 775 हो गई है। जिसमें से अब तक कुल 1, 43, 641 कोरोना मरीजो की बीमारी से रिकवरी हो गई है। वहीं 2 नई मौ’त के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 918 हो गई है। कुवैत के स्वस्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद के बताए अनुसार, इन दिनों कुवैत के अस्पतालों में कोरोना के 57 लोगों का ICU में इलाज किया जा रहा है। कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 3, 216 है।

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, सामने आए 244 नए मरीज, जाने मौ'तों और रिकवरी का आकंड़ा

मंत्रालय के प्रवक्ता ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 4, 756 नए कोरोना टेस्ट करवाए गए है, इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ कर 1,214,147 हो गई है। प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने सभी देश वासियों से आग्रह किया और एक जैसे कहा गया उसी तरीके से कोरोना वायरस के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करें, ताकि देश कोरोना वायरस के खिलाफ जीत हासिल कर सके।