Placeholder canvas

कई AIRPORTS पर खराब है मौसम, घर से निकलने से पहले चेक कर ले FLIGHT का स्टेट्स

आज हम आपके के लिए एक अलर्टनेस इंफोर्मेंशन लेकर आए है, अगर आप इन दिनों फ्लाइट्स के सफर करने की तैयारी कर रहे तो बता दें कि आप अपने घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर ले।

दरअसल सर्दी के मौसम की वजह से होने वाले घने कोहरा हो रहा है, जिसकी वजह से कई सारी फ्लाइट सर्विस पर उसका काफी खराब असर पड़ रहा है। ऐसे में कई सारी एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से अपने पैसेंजर्स के लिए एक अलर्ट नेस जारी की गई है। जिसमें एयरलाइंस ने देश के कई एयरपोर्ट की स्थिती के बारे में बताया है।

हाल ही में देश की डॉमेस्टिक एयरलाइंस कंपनी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि कोहरे और खराब मौसम की वजह से अमृतसर , बंगलुरू , लखनऊ , गोरखपुर और जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और यहां पर लैंड करने वाली फ्लाइटों पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। इसी वजह से इंडिगो के सभी पैसेंजर्स से अनुरोध है कि वो घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर ले। इसके साथ ही कंपनी ने यात्रियों के लिए फ्लाइट्स का 6ETravelAdvisory जारी किया है। ताकि पैसेंजर्स घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस अच्छे चेक कर ले।

कई AIRPORTS पर खराब है मौसम, घर से निकलने से पहले चेक कर ले FLIGHT का स्टेट्स

ऐसे चेक करते सकते है अपनी फ्लाइट का स्टेट्स

1. सबसे पहले पैसेंजर को एयरलाइंस इंडिगों की ऑफिशियल वेबसाइट www.goindigo.in पर लॉगइन करना होगा
2. लॉगइन करने के बाद पैसेंजर्स को फ्लाइट स्टेट्स वाले टैब पर क्लिक करना होगा
3. फ्लाइट स्टेट्स टैब खुलने के बाद यहां पर लोगों को अपनी फ्लाइट का डिपार्टिंग और आराएविंग डेस्टिनेशन डालना होंगा
4. इसके बाद उन्हें अपनी फ्लाइट यात्रा की तारीख और फ्लाइट नंबर डालना होगा
5. इसके बाद उन्हें अपना PNR और फ्टाइल बुकिंग रेफ्रेंस नंबर डालना होगा

इंडिगों की तरह की देश की बाकी एयरलाइंस ने भी इसी तरह से अपने पैसेंजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है।