Kuwait ने यात्रा प्रतिबंधों को किया सख्त, यात्रियों को करना होगा इन नए नियमों का पालन

Kuwait में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को देखते हुई एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इस देश ने कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट से बचाव के लिए अपनी यात्रा प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। यह जानकारी Kuwait के सरकारी संचार केंद्र के हवाले से आई है।

पीसीआर टेस्ट कराना होगा अनिवार्य

Kuwait ने यात्रा प्रतिबंधों को किया सख्त, यात्रियों को करना होगा इन नए नियमों का पालन

Kuwait समाचार एजेंसी (KUNA) की रिपोर्ट के अनुसार,”कुवैती सरकार द्वारा सोमवार को किए गए एक निर्णय के अनुसार, यात्रियों को देश में आने के 48 घंटे के भीतर एक पीसीआर परीक्षण कराना होगा और 26 दिसंबर से प्रभावी 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करना होगा।

कोविड-19 के नए वेरिएंट से प्रभावित अफ्रीकी देशों की फ्लाइट हैं प्रतिबंधित

केंद्र ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर कहा, “क्वारंटाइन पीरियड समाप्त करने के बाद रोगी को 72 घंटे के क्वारंटाइन पीरियड के बाद एक पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

Kuwait ने यात्रा प्रतिबंधों को किया सख्त, यात्रियों को करना होगा इन नए नियमों का पालन

इसके साथ ही आगे कहा गया अगर 2 जनवरी 2022 से शुरू हुए वैक्सीनेशन की दूसरी डोज को अगर 9 महीने बीत गए हैं तो व्यक्ति को पूरी तरह से प्रति रक्षित नहीं कहा जाएगा। ऐसे में वह यात्रा भी नहीं कर सकेगा। जब तक वह सुझाए गए टीके की बूस्टर डोज नहीं ले लेता है। कुवैत ने बीते 27 नवंबर से ओमी क्रोन प्रभावित नो अफ्रीकी देशों के साथ डायरेक्ट फ्लाइट निलंबित करने का फैसला किया था।

आबूधाबी जाने वालों के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन करना है अनिवार्य

Kuwait ने यात्रा प्रतिबंधों को किया सख्त, यात्रियों को करना होगा इन नए नियमों का पालन

उधर संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक अबू धाबी ने ओमी क्रोन से बचाव के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोरोनावायरस अभी पूरी तरह से दुनिया से गया नहीं है। कोरोनावायरस की दो लहरें आने के बाद पिछले काफी दिनों से कोविड-19 के एक नए वेरिएंट ओमी क्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत मचा रखी है।

इससे बचाव के लिए संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई की सरकार ने आबू धाबी में आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार यूएई के दूसरे अमी रातों से अबू धाबी आने वाली यात्रियों को फेशियल कोविड-19 स्केनर का उपयोग करना होगा।

आबू धाबी के अंदर आने के लिए सभी एंट्री पॉइंट पर यह आदेश 19 दिसंबर से लागू हो गया है। दुनिया भर के अन्य देशों की तरह संयुक्त अरब अमीरात भी ओमी क्रोन से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहा है।