Placeholder canvas

कुवैत मंत्रालय ने अब 31 दिसंबर तक बढ़ाया वीजा का एक्सटेशन

New Delhi: इन दिनों कुवैत में करीब 2, 400 रेजीडेंसी उल्लंघन कर्ता ऐसे है जो अपने बिगड़े कागजात में सुधार करवाने के लिए के लगातार आंतरिक मंत्रालय के चक्कर लगा रहे है। ऐसे में इसी बीच कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने इन सभी रेजीडेंसी उल्लंघनकर्ता को थोड़ी राहत देते हुए वीजा को ठीक करने वाली अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। लेकिन अगर किसी को अपना नया रेजीडेंसी वीजा बनवाना है तो उसे जुर्माना देना ही होगा।

वहीं इस प्रोसेस को व्यवस्थित करने के लिए मिनिस्ट्री ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जहा पर विजिट करके प्रवासी अपने ट्रैवल से पहले अपनी समस्या से जुड़े गवर्नरेंट में खुद की अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकता है। दिसंबर महीने की शुरूआत में कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने ऐलान करते हुए बताया कि वीजा अनुग्रह अवधि को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले वीजा अनुग्रह अवधि 30 नवंबर तक के लिए रखी गई थी।

कुवैत मंत्रालय ने अब 31 दिसंबर तक बढ़ाया वीजा का एक्सटेशन

मंत्रालय ने ये भी बताया कि 31 दिसंबर तक का ही समय है, जिस भी प्रवासी को अपने वीजा और निवास परमिट में संशोधन करवाना है वो करवा ले, अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उस प्रवासी को कानूनी कार्रवाही का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि कुवैत में सबसे पहले अनुग्रह अवधि मार्च के महीने में शुरू हुई थी, जिसके खत्म होने की तारीख 31 मई थी।

इसके बाद मंत्रालय ने फिर से अनुग्रह अवधि बढ़ाया था, क्योंकि उस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की सभी सरकारी एजेंसियां बंद थी। इसी वजह से मंत्रालय ने ऐलान किया था कि प्रवासियों को 30 अगस्त तक अपने रेजीडेंसी परमिट और वीजा एक्सटेंड करने की इजाजत दे दी थी। वहीं इसके बाद मंत्रालय ने सितंबर के महीने में वीजा एक्सटेंड की डेट को बढ़ाया था।