Placeholder canvas

कुवैत सरकार का बड़ा फैसला,आज से शुरू हुआ Commercia Flight, 5 महीने बाद खुला आकाश

कोरोना महामारी के कारण सभी देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसकी वजह से सभी एयरलाइन्स कंपनी के विमान एअरपोर्ट पर भी खड़े रहे। लेकिन अब खाड़ी देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी है। जिसके बाद एयरलाइन्स कंपनी नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि कुवैत ने आज यानि 1 अगस्त से पांच महीने से बंद पड़ा कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उड़ानों के लिए खोल दिया है। जानकारी के अनुसार, कुवैत के मंत्रिमंडल ने 1 अगस्त, 2020 से कुवैत हवाई अड्डे के भीतर और बाहर वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए तीन चरणों वाली योजना को मंजूरी दी है। जिसके बाद आज 1 अगस्त से कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उड़ानों के लिए खोल दिया गया है।

कुवैत सरकार का बड़ा फैसला,आज से शुरू हुआ Commercia Flight, 5 महीने बाद खुला आकाश

वहीं ये पहला चरण 1 अगस्त शनिवार से शुरू होगा और छह महीने तक चलेगा, जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक का संचालन नहीं होगा, यात्रियों की अपेक्षित संख्या प्रति दिन 10,000 से अधिक नहीं होगी और उड़ानों की अपेक्षित अधिकतम संख्या 100 प्रति दिन है और इस के बाद आगे की चरण लागू होंगे और धीरे-धीरे और अधिक उड़ानों को भी संचालन करने की मंजूरी दी जाएगी।

वहीं इसी के साथ यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 को लेकर निवारक और एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया है। ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, दुनियाभर के देशों ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाया था ताकि इस वायरस का संक्रमण ना फैले। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब लॉकडाउन खोल दिया गया है साथ ही कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू कर दी है जिसके बाद एयरलाइन्स कंपनी एक के बाद उड़ानों की घोषणा कर रही है।