skip to content

8 भाईयों ने पेश की मिसाल: हज के लिए जमा की गई राशि को इस नेक काम के लिए किए खर्च

कोरोना वायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंध की वजह से UAE में कई लाख भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच इन लोगों की मदद के लिए 8 भाई आगे आए हैं।

दरअसल, यूएई में फंसे लोगों को ईद उल-अज़हा के मौके पर स्वदेश लाने के लिए 8 भाइयों ने हज यात्रा के लिए जमा की हुई राशि दान कर दी और इस राशि के जरिये इन 8 भाइयों ने UAE में फंसे हुए भारतीय लोगों के लिए हवाई यात्रा के टिकट खरीदने की पेशकश की। ताकि ये लोग ईद उल-अज़हा मनाने के लिए अपने परिवार के साथ वापस आ सकें।

जानकारी के अनुसार, केरल के अल ऐन-आधारित भाईयों ने सात emirates में फंसे हुए लोगों के लिए मुफ्त हवाई टिकट प्रायोजित किए है। वहीं ये विचार इन भाइयों में से एक भाई अब्दुमोन अब्दुल मजीद को आया जिसके बाद सभी भाइयों ने हज के लिए जमा की गई राशि को यूएई में फंसे लोगों को वापस उनके वतन भेजने के लिए दे दिया।

8 भाईयों ने पेश की मिसाल: हज के लिए जमा की गई राशि को इस नेक काम के लिए किए खर्च

बता दें, ये सभी भाई अलग-अलग पेशों में लगे हैं। वहीं माजिद, अली करीम, शिहाब, मोहम्मद बशीर, फैसल और शिहाबुद्दीन पिछले 25-30 वर्षों से अल ऐन में काम कर रहे हैं। इसके अलावा अबूबाकर और मोहम्मद कुट्टी अब केरल के मलप्पुरम जिले में बसने की योजना बना रहे हैं।

इस मदद को लेकर अली करीम ने कहा कि “अगर अल्लाह ने हमें दूसरों की मदद करने में सक्षम बनाया है, तो हमें ऐसा करना चाहिए। हम उनके आशीर्वाद के कारण दूसरों की सेवा करने में सक्षम हैं। इसी के साथ अली करीम ने ये भी कहा कि एक बार जब हमने दान देने का फैसला किया, तो हम चाहते थे कि सभी अमीरों के लोग लाभ के लिए खड़े हों, ताकि सभी emirates के लोगों तक ये लाभ पहुंचे। हमारी सेवा यूएई में केरल मुस्लिम संस्कृति केंद्र के लिए किए गए काम का हिस्सा है। हम सभी केएमसीसी की तनूर समिति के सदस्य हैं।”